कारोबार

रायपुर, 3 जून। छत्तीसगढ़़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि क्रिकेट प्रीमियर लीग में दर्र्शकों का प्रवेश नि:शुल्क तथा दर्शको हेतु आकर्षक पुरस्कार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन दिनांक 07 जुन 2024 से 16 जुन 2024 तक किया जाना है। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं जिनका अभ्यास सत्र जारी है।
संघ ने बताया कि लीग का उद्घाटन दिनांक 07 जुन 2024 को शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। लीग के मैच देखने हेतु स्टेडियम में दर्षकों का प्रवेष नि:शुल्क रखा गया है। इसके अतिरिक्त लीग के मैचों में दर्षकों हेतु पकडो कैच, जीतो कैष ’ पुरस्कार की घोषणा की गयी है। जिसमें दर्शक कैच पकडने पर रु. 10000 का पुरस्कार प्राप्त कर सकते हेैं। सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्र्पोट्स नेटवर्क पर किया जायेगा।