कारोबार

रायपुर, 1 जून। स्वदेशी खादी महोत्सव के संचालक ने बताया कि उमड़ी जन सैलाब, प्रदर्शनी समिति दोनों के लिए* छत्तीसगढ़ हाट पंडरी बाजार में इन दिनों स्वदेशी खादी महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें देश के तकरीबन सभी राज्यों के बुनकरों की दस्तकारी हुई है। एक से बढक़र एक नयाब कलेक्शन हथकरघा एवं हस्तशिल्प वस्तुओं का शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, प्रदर्शनी में मेरठ के खादी कुर्ते, लखनऊ चिकन, कश्मीरी साड़ी बनारसी साड़ी हैदराबाद कॉटन साड़ी जैसे विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ भीषण गर्मी को देखते हुए सूती वस्त्रों की विशाल रेंज प्रदर्शनी संचालको द्वारा लाई गई है, जो शहरवासियों को काफी अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है और सहरवासी इसका बढ़ चढक़र लाभ ले रहे हैं ।
संचालक ने बताया कि समर (गर्मी) की सूती बस्त्रो की जबरदस्त खरीदारी का एकमात्र स्थान स्वदेशी खादी महोत्सव* चुकी घर बैठे सभी राज्यों की वस्तुओं को काफी किफायती दामों पर एक ही छत के नीचे प्राप्त कर लेना वाकई शाहरवासियों के लिए एक का अनोखा अनुभव है प्रदर्शनी में सभी स्थानों पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है हथकरघा वस्तुओं पर 10त्न तथा हस्तशिल्प वस्तुओं पर 20त्न तक की विशेष छूट संस्था द्वारा दी जा रही है। संचालक अनुराग मिश्रा ने सहरवासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आए और इस छूठ का लाभ उठाएं।