कारोबार

कंडक्शन सिस्टम पेसिंग की सफलतापूर्वक प्रायोगिक प्रक्रिया श्री मेडीशाइन अस्पताल में
01-Jun-2024 1:15 PM
कंडक्शन सिस्टम पेसिंग की सफलतापूर्वक प्रायोगिक प्रक्रिया श्री मेडीशाइन अस्पताल में

रायपुर, 1 जून। श्री मेडीशाइन हॉस्पिटल ने बताया कि  हमारे अस्पताल ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार करते हुए पहली बार कंडक्शन सिस्टम  पेसिंग (सी एस पी) प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न की है। यह प्रक्रिया हमारे अनुभवी और कुशल हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम द्वारा की गई, जिसे हमारे अस्पताल के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

हॉस्पिटल ने बताया कि क्या है कंडक्शन सिस्टम पेसिंग? -कंडक्शन सिस्टम पेसिंग एक आधुनिक और उन्नत हृदय पेसिंग तकनीक है, जिसका उद्देश्य हृदय की विद्युत प्रणाली को सामान्य रूप में बहाल करना है। यह प्रक्रिया विशेष रूप से दिल के उन मरीजों के लिए फायदेमंद होती है जिनके हृदय की विद्युत प्रणाली में असामान्यता होती है, जिससे हृदय की धडक़न अनियमित हो जाती है।

हॉस्पिटल ने बताया कि सीएसपी तकनीक हृदय की विद्युत प्रणाली के कंडक्शन सिस्टम को सीधे पेस करती है, जिससे हृदय की कार्यक्षमता में सुधार होता है और मरीज की गुणवत्ता जीवन में वृद्धि होती है। प्रक्रिया और सफलता-हमारे अस्पताल में यह प्रक्रिया अत्याधुनिक कैथ लैब में की गई, जहां सभी आवश्यक उपकरण और विशेषज्ञता उपलब्ध थी। यह प्रक्रिया हमारे प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ *डॉ जोगेश विशनदासानी* के नेतृत्व में की गई। डॉ. जोगेश विशनदासानी ने बताया, यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। कंडक्शन सिस्टम पेसिंग की सफलता ने हमें उन मरीजों के लिए नई उम्मीद दी है जो पारंपरिक पेसिंग तकनीकों से लाभान्वित नहीं हो पाते थे।

हॉस्पिटल ने बताया कि प्रक्रिया के दौरान, मरीज की सुरक्षा और आराम को सर्वोपरि रखा गया। सभी मापदंडों का पालन करते हुए, यह सुनिश्चित किया गया कि मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो और प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

हॉस्पिटल ने बताया कि मरीज की प्रतिक्रिया-मरीज जिन्होंने इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया, ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, मुझे जब टेंपरेरी मशीन लगी थी तब पहले तो मैं इस प्रक्रिया को लेकर बहुत चिंतित था,लेकिन डॉक्टरों की टीम ने मुझे हर कदम पर भरोसा दिलाया। आज, मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूँ और मेरे दिल की धडक़न सामान्य हो गई है। मैं इस नई तकनीक और अस्पताल की टीम का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ।


अन्य पोस्ट