कारोबार

5 दिवसीय यूजीसी कार्यशाला का ट्रिपल आईटी में शुभारंभ
04-Jun-2024 12:54 PM
5 दिवसीय यूजीसी कार्यशाला का ट्रिपल आईटी में शुभारंभ

रायपुर, 4 जून। ट्रिपल आईटी ने बताया कि पुस्तकालय विभाग अपने परिसर में 03-07 जून 2024 तक पुस्तकालय पेशेवरों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर रहा है। कार्यशाला, आईआरटीपीएलए-2024, सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र (इनफ्लिबनेट) द्वारा प्रायोजित की जा रही है। इनफ्लिबनेट भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के यूजीसी का एक स्वायत्त अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र है। छत्तीसगढ़ राज्य में यह पहली बार है कि इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जहां इनफ्लिबनेट के रिसोर्स पर्सन ट्रिपल आईटी नया रायपुर में सैद्धांतिक और व्यावहारिक सत्र लेंगे।

ट्रिपल आईटी ने बताया किकार्यक्रम का उद्घाटन सत्र देवी सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। संस्थान के रजिस्ट्रार प्रोफेसर के जी श्रीनिवासा मुख्य अतिथि रहे। सत्र के दौरान कलिंगा विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन मोहम्मद नासिर एवम आई आई एम रायपुर के लाइब्रेरियन डा. सी. के. स्वाइन मौजूद थे। इनफ्लिबनेट- यूजीसी की श्रीमती हेमा और सुश्री रोशनी ने अगले पांच दिनों के लिए नियोजित विभिन्न सैद्धांतिक और व्यावहारिक सत्रों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में पुस्तकालय पेशेवरों की ओर से भारी प्रतिक्रिया देखी गई। हालांकि, इसमें भाग लेने के लिए केवल पचास को ही चुना गया था।


अन्य पोस्ट