कारोबार

सिपेट डिप्लोमा प्रवेश अंतिम तिथि 2 जून
01-Jun-2024 1:16 PM
सिपेट डिप्लोमा प्रवेश अंतिम तिथि 2 जून

रायपुर, 1 जून। सिपेट रायपुर में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथी बढा दी है। बता दे कि इससे पूर्व आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.05.2024 थी । अब डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इच्छुक 10वी उत्तीर्ण छात्र डीपीएमटीध् डीपीटी एवं बीण्एसण्सीण्  उत्तीर्ण छात्र पीजीडीपीपीटी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दिनांक 02.06.2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए www.cipet.gov.in    पर सम्पर्क करें।


अन्य पोस्ट