कारोबार

रायपुर ब्रह्मविद फुटबॉल अकादमी के युवा को बुंडेसलीगा क्लब में प्रशिक्षण का मिला अवसर
04-Jun-2024 12:53 PM
रायपुर ब्रह्मविद फुटबॉल अकादमी के युवा को बुंडेसलीगा क्लब में प्रशिक्षण का मिला अवसर

रायपुर,  4 जून। ब्रह्मविद फुटबॉल अकादमी ने बताया कि राजधानी के रहने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी युवराज केशवानी ने प्रतिष्ठित बुंडेसलीगा फुटबॉल क्लब में प्रशिक्षण अवसर हासिल करके उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। युवराज का चयन उनके असाधारण कौशल और खेल के प्रति समर्पण के साथ ही ब्रह्मविद फुटबॉल अकादमी द्वारा दिये गये खेल वातावरण का भी परिणाम है।

अकादमी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की शुरुआत मुंबई में बिगहिट स्पोर्ट्ज़ द्वारा आयोजित, एक कठिन चयन प्रक्रिया के साथ हुई जिसमें 11 राज्य और 100 शहरों के 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 13-14 अप्रैल 2024 को आयोजित चयन प्रक्रिया ने युवा फुटबॉलरों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने के लिए आकर्षित किया।

अकादमी ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में बुंडेसलीगा दिग्गज क्लाउडियो के अलावा पिजारो भी शामिल थे जिनका शानदार करियर आज भी दुनिया भर के महत्वाकांक्षी फुटबॉलरों को प्रेरित करता है। पिजारो के साथ, आइंट्राख्ट फ्रैंकफर्ट से खेल परियोजनाओं के प्रमुख आर्मिन क्राज़ और एफसी ऑग्सबर्ग के सह-प्रशिक्षक जोनाथन डिट्रिच जैसे प्रसिद्ध स्काउट्स ने भी यू14 चयन प्रक्रिया में अपना योगदान दिया।

अकादमी ने बताया कि भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल के बीच बढ़ते तालमेल को रेखांकित करते हुए इस ट्रायल ने इंडियन सुपर लीग और आई-लीग क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख अधिकारियों का भी ध्यान आकर्षित किया। एक कठिन मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद, युवराज 15 चयनित खिलाडिय़ों में से एक बनकर उभरे जो प्रतिष्ठित बुंडेसलीगा क्लब में एक सप्ताह तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।

अकादमी ने बताया कि युवराज और उनके साथी प्रशिक्षुओं के लिए यह जीवन में एक बार आने वाला अवसर है जो शीर्ष स्तरीय कोचिंग स्टाफ के मार्गदर्शन में अपने पेशेवर फुटबाल कौशल को निखारेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर से युवराज जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाडिय़ों के लिए मार्गदर्शन के अलावा उनके प्रदर्शन के आधार पर बुंडेसलीगा क्लबों में उनका रिक्रुटमेंट भी संभावित है।


अन्य पोस्ट