कारोबार

गॉस मेमोरियल ग्राउंड में
रायपुर, 1 जून। फन एण्ड फिश वल्र्ड के संचालक ने बताया कि काली मंदिर के पास स्थित गॉस मेमोरियल ग्राउंड में फन एण्ड फिश वर्ल्ड का विधिवत शुभारम्भ बृजमोहन अग्रवाल के कर कमलों से कल गुरुवार को किया गया. इस अवसर पर मेले के संचालकगण के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
संचालक ने बताया कि मेले में इस बार का प्रमुख आकर्षण फिश टनल है. इस आयोजन में दुबई फिश टनल पहली बार लाया गया है, जिसमे छोटी-बड़ी, रंग -बिरंगी विविध मछलियों से भरे टनल के अलावा कई एक्वेरियम भी हैं. जिसे देखने लोगों की भीड़ पहुंच रही है।
संचालक ने बताया कि एक्वेरियम में 40 प्रकार की हज़ारों मछलियां मौजूद है. इसके अलावा मेले में बच्चों और युवाओं को अट्रैक्ट करने के लिए नए झूले लगाए गए हैं. इनमे फ्रिस्बी, जाइंट फ्रिस्बी, रेंजर, ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, जाइंट व्हील, और ड्रैगन झूला समेत एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला, मिकी माउस आदि प्रमुख हैं. ज्ञात हो कि काफी ऊंचाई तक जाने वाला कलरफुल जायंट व्हील आकर्षण का केंद्र है।
संचालक ने बताया कि इससे लोगों को मनोरंजन के साथ रोमांच भी मिल रहा है. डबल डिस्क झूले का छोटे बड़े सभी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही छोटे बच्चों के लिए कई आकर्षक झूले मौजूद है. मेले में परिजनों के साथ लोग देर रात तक झूमते नजऱ आते हैं. यहाँ 30 से अधिक प्रकार के झूले लगाये गये हैं जिनकी कीमत 50 से 120 रु तक रखी गयी है।
संचालक ने बताया कि यहाँ देश भर के बुनकरों के हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला किफायती दरों में उपलब्ध है. इस मनोरंजन पार्क में 50 से अधिक स्टॉल लगे हुए है जिसमे महिलाओं के लिए ज्वेलरी और साड़ी की दुकान सजाई गई है।
संचालक ने बताया कि महिलाओं की पहली पसंद ज्वेलरी व अन्य राज्यों की हैंडमेड साडिय़ां है. देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी अपने अपने वस्तुओं के साथ शामिल हो रहे हैं।