ताजा खबर

सैकड़ों चिटफंड निवेशकों का प्रदर्शन
24-Feb-2021 4:15 PM
सैकड़ों चिटफंड निवेशकों का प्रदर्शन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 24 फरवरी।
प्रदेश के सैकड़ों चिटफंड कंपनी निवेशकों और अभिकर्ताओं ने अपनी करोड़ों की जमा पूंजी वापसी की मांग को लेकर आज यहां जमकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि वादे के मुताबिक उनकी जमापंूजी वापिस नहीं होने पर वे सभी आगे की रणनीति बनाने के लिए मजबूर होंगे। 
छत्तीसगढ़ अभिकर्ता-उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर पर प्रदेश के  धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार, भिलाई-दुर्ग, नांदगांव, अंबिकापुर, गरियाबंद समेत अलग-अलग जिलों से पैदल मार्च करते हुए सैकड़ों चिटफंड कंपनी निवेशक -अभिकर्ता सुबह यहां बूढ़ापारा धरना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद वे सभी नारेबाजी करते हुए यहां धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए उनके आंदोलन को समर्थन दिया था। उस समय अपने चुनावी घोषण पत्र में यह वादा भी किया था कि सरकार बनने पर उनकी जमापूंजी कंपनियों की संपत्ति नीलाम कर वापिस कराएंगे, लेकिन उनकी यह पूंजी वापिस नहीं हो पा रही है। 
सेवा संघ के अध्यक्ष गगम कुंभकार, नंद कुमार निषाद, ईश्वर पटेल व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर दर्जनों चिटफंड कंपनियां आई और निवेशकों-अभिकर्ताओं का लाखों-करोड़ों रुपये लूटकर फरार हो गई। उनका कहना है कि चुनावी जन घोषणा पत्र के मुताबिक प्रदेश सरकार ने सिर्फ एक कंपनी की 30 प्रतिशत जमापूंजी वापिस कराई है। बाकी करोड़ों की जमापूंजी अभी तक कंपनियों में फंसी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि   वादे के मुताबिक रकम वापिस न होने पर वे सभी फिर से एकजुट होकर रणनीति बनाने के लिए विवश होंगे। 


अन्य पोस्ट