ताजा खबर

विशेषाधिकार की लिस्ट में इन दोनों के नाम !
24-Feb-2021 12:00 PM
विशेषाधिकार की लिस्ट में इन दोनों के नाम !

अमरीका के राष्ट्रपति के जिस दफ्तर में पांव धरने मिलना भी दुनिया के बड़े-बड़े लोगों का विशेषाधिकार नहीं होता, वहां ये चार जोड़ी पैर जब चाहे आते-जाते हैं। अपने पालतू कुत्तों की यह तस्वीर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने लिखा है- ओवल ऑफिस में आना-जाना अधिक लोगों का विशेषाधिकार नहीं है। मुझे यह बताते खुशी होती है कि उस लिस्ट में इन दोनों का नाम है। 


अन्य पोस्ट