अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका दुनिया में हंसी का पात्र बन गया है. उन्होंने इसके पीछे की वजह बॉर्डर पॉलिसी और कमज़ोर नेतृत्व को बताया.
ट्रंप ने एक्स पर किए एक पोस्ट में राष्ट्रपति जो बाइडन को "अमेरिकी इतिहास का सबसे ख़राब राष्ट्रपति" भी कहा.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "बाइडन की ओपन बॉर्डर पॉलिसी को लेकर मैंने कई बार अपनी रैलियों और अन्य स्थानों पर कहा है कि अमेरिका में कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद और हिंसक अपराध इतने होंगे कि इस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा. वो समय अब आ गया है, जो कभी कल्पना से भी अधिक बुरा था."
ट्रंप ने ये बात ऐसे वक्त पर कही हैं, जब देश में नए साल के मौके पर दो बड़ी घटनाएं हुईं. लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लिन्स में भीड़ पर एक व्यक्ति ने जानबूझकर ट्रक चला दिया. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हुए.
कहा जा रहा है कि यह व्यक्ति चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रभावित था. एक अन्य घटना लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर हुई.
यहां एक साइबर ट्रक में विस्फोट हो गया. इस घटना में एक शख़्स की मौत हुई और करीब 7 लोग घायल हुए.
डोनाल्ड ट्रंप ने और क्या कहा?
ट्रंप ने एक्स पर आगे लिखा, "न्याय मंत्रालय (डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस), एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन), डेमोक्रेट्स के शासन वाले राज्य और स्थानीय अभियोजकों ने अपना काम नहीं किया है."
ट्रंप ने लिखा, "वो सक्षम नहीं हैं और भ्रष्ट हैं. उन्होंने अपना सारा वक्त बाहरी और आंतरिक हिंसक तत्वों से अमेरिकियों की रक्षा पर ध्यान देने के बजाय, अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और मुझ पर हमला करने में बिता दिया."
डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, "देश में जो हो रहा है, उसके लिए ड्रेमोक्रेट्स को खुद पर शर्म आनी चाहिए. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, सीआईए (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) को हस्तक्षेप करना चाहिए."
उन्होंने लिखा, "अमेरिका टूट रहा है. ताक़तवर नेतृत्व ही इसे रोकेगा. 20 जनवरी को मिलते हैं."
दरअसल 20 जनवरी को ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उन्होंने अपने पोस्ट के आख़िर में अमेरिका को महान बनाने का अपना नारा "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" भी लिखा.
अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में हुई घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ये रिपोर्ट पढ़ सकते हैं: (bbc.com/hindi)