अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग जारी, क्या होंगी नए नेता की चुनौतियां
03-Jun-2025 11:00 AM
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग जारी, क्या होंगी नए नेता की चुनौतियां

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल की ओर से मार्शल लॉ लागू करने के बाद उनके ख़िलाफ़ महाभियोग चलाकर उन्हें हटा दिया गया था.

स्थानीय समय के मुताबिक़ दोपहर एक बजे तक मतदान 62.1 फ़ीसदी तक पहुंच गया था. 2022 की तुलना में इस समय इससे कम मतदान हुआ था.

राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य मुक़ाबला विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ली जे म्यूंग और सत्तारूढ़ दल के किम मून सू के बीच है. किम मून यून सुक-योल की कैबिनेट में मंत्री थे.

कई युवा मतदाताओं का कहना है कि वो देश में एक निर्णायक नेता देखना चाहते हैं.

दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति की सबसे बड़ी चुनौती अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ से निपटना होगी.

ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से आने वाले स्टील पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का एलान किया है.

दक्षिण कोरिया अमेरिका को स्टील का निर्यात करने वाला चौथा बड़ा देश है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट