अंतरराष्ट्रीय
ग़ज़ा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ़) ने ग़ज़ा के रफ़ाह इलाके़ में एक सहायता केंद्र के पास लोगों की मौत और घायल होने की ख़बरों को 'झूठी और मनगढ़ंत' बताया है.
बीबीसी के पूछे एक सवाल के जवाब में जीएचएफ़ ने कहा, "आज सभी राहत सामग्री बिना किसी घटना के बांट दी गई. इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है."
फाउंडेशन ने कहा, "हमने सुना है कि हमास की ओर से कुछ फर्ज़ी ख़बरें फैलाई गई हैं. ये झूठी और मनगढ़ंत हैं."
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि रफ़ाह इलाके़ में एक सहायता वितरण केंद्र के पास इसराइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है.
मंत्रालय ने कहा कि 200 से ज़्यादा लोग अस्पताल पहुंचे, जिनमें से दर्जनों को गंभीर चोटें आई हैं.
वहीं इसराइली डिफ़ेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि रफ़ाह इलाके़ में अमेरिकी फंडेड राहत सामग्री वितरण केंद्र के पास 'आईडीएफ की गोलीबारी से हुए नुक़सान के बारे में उसे अभी कोई जानकारी' नहीं है.
आईडीएफ ने कहा है वह इस मामले की अभी जांच कर रही है. (bbc.com/hindi)


