अंतरराष्ट्रीय
इसराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने अमेरिका के कोलोराडो में हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने इस घटना को यहूदी-विरोधी हमला बताया और कहा कि वह इस घटना से बहुत हैरान हैं.
गिदोन सार ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "कोलोराडो के बोल्डर में यहूदियों को निशाना बनाकर किया गया यह हमला बेहद दुखद और यहूदी-विरोधी है."
"मैं हमले में घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं."
उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में फैल रही झूठी बातों ने इस नफ़रत को बढ़ावा दिया है.
गिदोन सार ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में इसराइली राजदूत और लॉस एंजेलिस स्थित महावाणिज्य दूतावास से बात भी की है.
इस बीच, एफ़बीआई इस घटना की जांच आतंकी हमले के तौर पर कर रही है, लेकिन वहीं बोल्डर पुलिस ने अब तक इसे आतंकी हमला नहीं कहा है.
बोल्डर पुलिस ने इस घटना को लेकर लोगों से बिना पूरी जानकारी के किसी नतीजे पर न पहुंचने की अपील की है. (bbc.com/hindi)


