अंतरराष्ट्रीय

पश्चिमी रूस में विस्फोट के कारण पुल ढहने की दो घटनाओं में पटरी से उतरी ट्रेन, सात लोगों की मौत
02-Jun-2025 11:57 AM
पश्चिमी रूस में विस्फोट के कारण पुल ढहने की दो घटनाओं में पटरी से उतरी ट्रेन, सात लोगों की मौत

मॉस्को, 2 जून। पश्चिमी रूस में विस्फोट से दो पुलों के ढहने की घटना में दो ट्रेन पटरी से उतर गई, जिनमें से एक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि विस्फोट का कारण क्या था।

सरकारी रूसी रेलवे ने बताया पहली घटना यूक्रेन की सीमा से सटे ब्रयान्स्क क्षेत्र में शनिवार को हुई, जहां विस्फोट के बाद एक पुल ढहकर ट्रेन के ऊपर गिर गया। इस घटना में कई लोग हताहत हो गए। मरने वालों में ट्रेन का चालक भी शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ घंटों बाद पास के कुर्स्क क्षेत्र में पुल के ढह जाने से एक दूसरी ट्रेन भी पटरी से उतर गई। यह हादसा भी यूक्रेन से सटे इलाके में हुआ।

स्थानीय कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशटेन ने रविवार को बताया कि इस दुर्घटना में एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर नीचे सड़क पर आ गिरी। विस्फोट के कारण पुल ढह गया था।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

रूसी जांच समिति ने बताया कि दोनों पुल विस्फोटों से ढहे हैं। हालांकि कुछ घंटे बाद समिति ने अपने बयान से ‘विस्फोट’ शब्द हटा दिया और कोई कारण नहीं बताया। समिति ने इन घटनाओं को संभावित आतंकी गतिविधि मानते हुए जांच शुरू की है।

ब्रयान्स्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने सोमवार से तीन दिन के शोक की घोषणा की है। (एपी)


अन्य पोस्ट