अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ने रविवार को चीनी निवेशकों से देश में निवेश करने की अपील की है.
ढाका में चीन-बांग्लादेश कॉन्फ़्रेंस ऑन इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेड कार्यक्रम में मोहम्मद यूनुस ने कहा, "चीनी निवेशकों ने दक्षिण एशिया में कई देशों की अर्थव्यवस्था को बदला (ट्रांसफॉर्म किया) है, मैं उम्मीद करता हूं कि बांग्लादेश में भी इसी तरह का बदलाव देखने को मिलेगा."
उन्होंने कहा, "बांग्लादेश चाहता है कि युवाओं के लिए नए मौके़ बनें और इसके लिए निवेश बढ़ाने के लिए कई तरह की कोशिशें की जा रही हैं. 10 महीने पहले अंतरिम सरकार के आने से बाद से किए जा रहे सुधारों के नतीजे सामने आ रहे हैं."
मोहम्मद यूनुस ने पिछली शेख़ हसीना सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "इकोनॉमिक ज़ोन बनाए गए, लेकिन वो खाली पड़े रहे. वहां गाय-भैंसे चरने लगे थे."
मोहम्मद यूनुस ने कहा कि पिछले साल जुलाई में हुए विद्रोह के साथ देश में 'चीज़ें सुधरने' लगीं.
उन्होंने चीनी निवेशकों से अपील की, "हम निवेशकों से कहना चाहते हैं कि आप आएं और बांग्लादेश के इतिहास का हिस्सा बनें और साथ मिल कर प्रगति की राह पर चलें."
मोहम्मद यूनुस ने बताया कि उनकी अंतरिम सरकार ने निवेशकों की मदद के लिए रिलेशनशिप मैनेजर्स नियुक्त किए हैं.
उन्होंने कहा, "मैं चीनी निवेशकों से कहना चाहता हूं कि वो बांग्लादेश में मौजूद मौक़ों का फायदा लें, बांग्लादेश को अपना घर बनाएं और इसे अपना उत्पादन का केंद्र बनाएं." (bbc.com/hindi)