महाकुंभ नगर, 14 जनवरी । प्रयागराज में इस बार पूर्वोत्तर के राज्यों की कई परंपराएं पहली बार देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में महाकुंभ मेला परिसर में पहली बार पूर्वोत्तर का प्रसिद्ध पर्व भोगाली बिहू मनाया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्वोत्तर के संतों के शिविर प्राग ज्योतिषपुर में मंगलवार सुबह विशेष आयोजन किया गया, जिसमें परंपरागत रूप से पर्व मनाने के साथ ही कई राज्यों से आई महिला श्रद्धालुओं ने बिहू नृत्य किया। सुबह के समय चावल से बने व्यंजन को वितरित किया गया। नामघर में नाम कीर्तन का आयोजन हुआ। इससे पहले मेला परिसर की महिला श्रद्धालुओं ने बिहू नृत्य प्रस्तुत कर पूर्वोत्तर की असमिया संस्कृति का रंग महाकुंभ मेला परिसर में बिखेर दिया।
इस अवसर पर एक दिन पूर्व रात में धान के पुआल से बनाए गए भेलाघर और बांस की मदद से बनाए गए मेजी को मंगलवार सुबह जला दिया गया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर राज्यों के संत, साधक और श्रद्धालु मौजूद रहे। योगाश्रम बिहलांगिनी असम के महामंडलेश्वर स्वामी केशव दास जी महाराज ने बताया कि महाकुंभ में पहली बार मकर संक्रांति पर मनाया जाने वाला भोगाली बिहू पर्व हुआ। असमिया संस्कृति और पूर्वोत्तर की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए महाकुंभ में यह अनूठा आयोजन किया गया है। यह आयोजन महाकुंभ के सामाजिक और सांस्कृतिक दायरे का विस्तार करने के उद्देश्य से किया गया है। मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में अब तक ढाई करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। (आईएएनएस)
जम्मू, 14 जनवरी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अखनूर से पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देने और आतंकियों को प्रशिक्षण देने की गतिविधियां बंद करने की कड़ी चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद का खतरनाक कारोबार चलाने में किया जा रहा है। वहां आज भी आतंकवादियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प चल रहे हैं। सीमा से सटे इलाकों में लॉन्च पैड बने हुए हैं। भारत सरकार को सब पता चल रहा है। पाकिस्तान को इनको खत्म करना होगा। पीओके में रह रही अवाम को एक गरिमापूर्ण जीवन से महरूम रखा जा रहा है। पाकिस्तान के हुक्मरानों द्वारा उन्हें मजहब के नाम पर हिंदुस्तान के खिलाफ बरगलाने और उकसाने की कोशिश की जा रही है।
आतंकवाद को खत्म करने की शुरुआत हमने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करके की है। आज यहां हालात काफी हद तक बदले हैं। जम्मू कश्मीर पीओके के बिना अधूरा है। पीओके भारत के माथे का मुकुट मणि है। वैसे भी पीओके पाकिस्तान के लिए एक विदेशी क्षेत्र से अधिक कुछ नहीं है। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि 1965 के युद्ध में भारतीय सेनाओं ने हाजी पीर पर तिरंगा लहराने में सफलता हासिल की, मगर उसे बातचीत की मेज पर छोड़ दिया गया। यदि यह न हुआ होता तो आतंकवादियों की घुसपैठ के रास्ते उसी समय बंद हो गए होते। पाकिस्तान ने आज तक आतंकवाद का दामन नहीं छोड़ा है। आज भी अस्सी फीसद से अधिक आतंकवादी पाकिस्तान से ही भारत में आते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में अखनूर में युद्ध लड़ा गया था। भारत पाकिस्तानी सेना के प्रयासों को विफल करने में सफल रहा। पाकिस्तान 1965 से ही अवैध घुसपैठ और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उसकी यही उम्मीद रही है कि जम्मू एवं कश्मीर में जो मुस्लिम आबादी है, वह पाक फौज के साथ खड़ी होगी। मगर न 1965 में यहां के लोगों ने पाकिस्तान का साथ दिया न ही आतंकवाद के उस दौर में साथ दिया। सीमा पार आतंकवाद 1965 में ही समाप्त हो गया होता, लेकिन तत्कालीन केंद्र सरकार युद्ध में प्राप्त सामरिक लाभ को रणनीतिक लाभ में बदलने में असमर्थ रही। --(आईएएनएस)
रांची, 14 जनवरी । भाजपा सांसद और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने भारत सरकार को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की गलतबयानी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि उनकी अध्यक्षता वाली संसदीय समिति मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को तलब करेगी। इसके लिए मेटा को भारतीय संसद और यहां की जनता से माफी मांगनी पड़ेगी। भाजपा सांसद ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश के बारे में गलत जानकारी प्रसारित करने से देश की छवि धूमिल होती है। यह स्वीकार्य नहीं है। इसके पहले भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेसबुक और मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग की ओर से भारत की सरकार को लेकर दिए गए बयान को खारिज करते हुए इसे तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया था।
जुकरबर्ग ने 'द जो रोगन एक्सपीरियंस' नामक पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि कोविड-19 के बाद दुनिया भर में उथल-पुथल का दौर रहा और इसके बाद अधिकांश मौजूदा सरकारें चुनाव में हार गईं। इनमें भारत भी शामिल है, जहां की सरकार 2024 के चुनावों में हार गई। मंत्री वैष्णव ने जुकरबर्ग के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में 2024 के चुनावों में 640 मिलियन से अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया। भारतीय जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए पर अपना भरोसा फिर से जताया। ऐसे में जुकरबर्ग का दावा कि भारत में कोविड के बाद की सरकार चुनाव हार गई, तथ्यात्मक रूप से गलत है।"
उन्होंने आगे लिखा था, "कोविड-19 महामारी के दौरान भारत ने 800 मिलियन लोगों को मुफ्त भोजन, 2.2 बिलियन मुफ्त टीकों की खुराक और वैश्विक स्तर पर कई देशों को सहायता प्रदान की। इसके अलावा, भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी की निर्णायक नेतृत्व क्षमता के चलते एनडीए को 2024 के चुनावों में तीसरी बार बड़ी जीत हासिल हुई, जो अच्छे शासन और जनता के विश्वास का प्रमाण है।" मेटा और जुकरबर्ग के बयान पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने कहा, "यह निराशाजनक है कि स्वयं जुकरबर्ग की ओर से इस तरह की भ्रामक जानकारी दी गई। हमें तथ्यों और विश्वसनीयता को बनाए रखना चाहिए।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया कि भारतीय जनता उनके नेतृत्व और नीतियों पर पूरी तरह भरोसा करती है। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 14 जनवरी । देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बजने के बाद लोगों के जेहन में सभी विधानसभा सीटों के गुणा भाग के बारे में जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। सभी सीट एक-दूसरे से कई मायनों में अलग हैं। अगर हम बात दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट की करें, तो यह एक रिजर्व सीट है, जहां मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी का कब्जा बना हुआ है। यह पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। आम आदमी पार्टी ने इस बार इस सीट पर पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। वह कांग्रेस में रहते हुए वर्ष 1998, 2003 और 2008 में लगातार तीन बार विधायक बने। राजनीति के क्षेत्र में उनके पास लंबा अनुभव है। उधर, कांग्रेस ने इस सीट पर राजेश लिलोठिया को चुनावी मैदान में उतारा है।
साल 1970 में इसे एक झुग्गी बस्ती के रूप में बसाया गया था। शुरुआती दिनों में यहां मुख्यत: बांग्लादेशी आकर रहते थे। लेकिन, बाद में यहां उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश सरीखे राज्यों से भी लोग आकर रहने लगे। मौजूदा समय में यह इलाका घनी आबादी में तब्दील हो चुका है। इसी कड़ी में अगर हम साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी संत लाल के बीच था। इस चुनाव में राजेंद्र पाल गौतम ने एलजेपी के संत लाल को 56,108 मतों के अंतर से हरा दिया था। राजेंद्र पाल को 88,392 वोट मिले, जबकि संत लाल के खाते में 32,284 वोट आए थे।
उधर, कांग्रेस प्रत्याशी और तीन बार के विधायक रहे वीर सिंह ढिंगन को महज 7,661 वोट ही मिले थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर कुल 196306 वोटर्स थे, जिसमें 68 फीसद से अधिक यानी 1,34,437 वोटर्स ने वोट डाले थे। यहां पर 1993 से लगातार चुनाव कराए जा रहे हैं। 1993 में यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता बलबीर सिंह को जीत मिली थी। लेकिन, 1998 में कांग्रेस के प्रत्याशी वीर सिह ढिंगन ने सीट पर कब्जा जमा लिया। उन्होंने इस सीट पर जीत का परचम लहराया। इसके बाद 2003 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। वहीं, 2008 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया। 2013 के विधानसभा चुनाव में परिस्थितियां बदलीं और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह ने यहां जीत का परचम लहराया और कांग्रेस के प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा।
भाजपा तीसरे नंबर पर रही। 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए राजेंद्र सिंह गौतम को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया। उन्होंने पार्टी की उम्मीदों पर खड़ा करते हुए यहां पर जीत का परचम लहराया। अगर 2020 के विधानसभा चुनाव के परिणामों की बात करें, तो राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर से यहां पर जीत का परचम लहराया। इस चुनाव में उन्होंने 56,108 मतों से जीत हासिल की थी। बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होंगे, जबकि नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 14 जनवरी । दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। नामांकन की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक गंदे नाले के बगल में पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा है, "ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली - पेरिस वाली दिल्ली!" वीडियो को 'साफ करो दिल्ली' हैशटैग भी दिया है। बत्तीस सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी गंदे नाले की तरफ इशारा करके कहते हैं, "देखो दिल्ली देखो। यह चमकती हुई दिल्ली है! यह बिल्कुल पेरिस जैसी दिल्ली है! सब जगह यही हाल है। यही दिल्ली है।"
इस वीडियो में खुदाई की गई सड़क, गंदा नाला, कच्ची मिट्टी और तमाम गंदगी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। इससे पहले भी कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित भी दिल्ली की बदहाली की बात कहते रहे हैं। साथ ही वह पिछले 10 साल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार करने के भी आरोप लगाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान कहा था, "पूरी दिल्ली जान गई है कि केजरीवाल सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है। कांग्रेस के लिए यह अच्छी बात है। मैं नई दिल्ली विधानसभा में चुनावी कैंपेन कर रहा हूं। मैंने देखा है कि लोग शीला जी के कामों को याद कर रहे हैं। दुख की बात यह है कि केजरीवाल, जो यहां से लगातार विधायक चुने गए, उन्हें यहां के लोग याद नहीं कर रहे हैं। इससे साफ होता है कि केजरीवाल की विदाई तय है।" बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे। नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा। --(आईएएनएस)
संभल, 14 जनवरी । कल्कि धाम के पीठाधीश्वर एवं पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण मंगलवार को आईएएनएस से बात करते दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं। राहुल गांधी के दिल्ली में चुनावी रैली को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईएएनएस से कहा, "राहुल गांधी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनवाना चाहते हैं, क्योंकि वो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नफरत करते हैं। राहुल गांधी दो लोगों से बहुत नफरत करते हैं, जिसमें एक पीएम नरेंद्र मोदी और दूसरे केजरीवाल हैं। वो केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं। विपक्षी पार्टियों का गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन था। उनका बेमेल विवाह बिना तीन तलाक के टूट गया। विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता को फैसला करना है।"
राहुल गांधी के पीएम मोदी पर हमले को लेकर प्रमोद कृष्णम ने कहा, "पीएम मोदी पर सभी निशाना साध रहे हैं। जबकि पीएम मोदी दिन-रात अपना जीवन इस देश के लिए लगा रहे हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी और पूरब से पश्चिम तक हर जगह सिर्फ मोदी मोदी है।" समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान वर्क के बिजली चोरी के मामले को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "सांसद होकर बिजली चोरी का आरोप लगा है, लेकिन सपा तो यह परंपरा है।
कभी टोंटी, तो कभी बिजली और कभी भैंस चुराने का आरोप लगता रहता है। ऐसे में सपा सांसद पार्टी की परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं।" संभल प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कराने और कुछ दुकानों को चिन्हित करने वाले मामले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि "खाली जगह देखकर कब्जा कर लो और उसको वक्फ का बता दो। यह गलत है। संभल प्रशासन जनता के हित में काम कर रहा है। पहली बार कानून के मुताबिक काम हो रहा है। सीएम योगी यूपी के सीएम नहीं होते, तो पूरा प्रदेश वक्फ का हो जाता।" -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 14 जनवरी । दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) एक बार फिर सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लंबे इंतजार के बाद जीत का डंका बजाने की ताक में है। इस चुनाव में द्वारका विधानसभा सीट कई मायनों में बहुत अहम है। इस क्षेत्र में पिछले कुछ साल में आबादी तेजी से बढ़ी है। द्वारका विधानसभा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एनसीआर क्षेत्र में हरियाणा के मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के नजदीक है। एक अनुमान के अनुसार, इस विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। किसी उम्मीदवार की हार-जीत में उनकी बड़ी भूमिका रहती है। इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे के अलावा जाम, अतिक्रमण और पानी की समस्या ज्यादा है। यहां के लोगों को आए दिन पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। द्वारका विधानसभा सीट से पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीतते आ रहे हैं।
हालांकि, इस सीट पर 2013 में भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न राजपूत ने जीत दर्ज की थी। साल 2015 के चुनाव में आप उम्मीदवार आदर्श शास्त्री और 2020 के चुनाव में आप उम्मीदवार विनय कुमार मिश्रा ने द्वारका सीट पर जीत दर्ज की थी। राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच विभिन्न मुद्दों पर वोट मांगने जा रहे हैं। साल 2020 के चुनाव में आप के विनय मिश्रा को 71,003 मत मिले थे जबकि प्रद्युम्न राजपूत 56,616 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। चुनाव से पहले आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले आदर्श शास्त्री को मात्र 6,757 वोट मिले थे। द्वारका विधानसभा सीट से इस बार आम आदमी पार्टी ने विनय मिश्रा, भाजपा ने प्रद्युम्न राजपूत और कांग्रेस ने आदर्श शास्त्री को मैदान में उतारा है। अब देखना यह होगा कि क्या आम आदमी पार्टी अपनी जीत की लय बरकरार रखेगी या भाजपा-कांग्रेस का कोई उम्मीदवार बाजी मारेगा। इस बार द्वारका विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता तय करेगी। एक अनुमान के अनुसार, द्वारका विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख मतदाता हैं।
यहां मुस्लिम मतदाता लगभग 6.5 फीसदी, शर्मा पांच फीसदी, यादव 1.8 फीसदी और ईसाई लगभग 0.6 फीसदी हैं। ऐसे में इस सीट पर भाजपा मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही है, ताकि आप से यह सीट छीन सके। द्वारका विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 23 हजार से अधिक है। यहां 1,21,259 पुरुष मतदाता, 1,02,260 महिला मतदाता और एक थर्ड जेंडर वोटर हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना 8 फरवरी को होगी। --(आईएएनएस)
महाकुंभ नगर, 14 जनवरी । महाकुंभ में किन्नर अंतरराष्ट्रीय अखाड़ा से जुड़े सदस्य भी शामिल हुए। अखाड़े के सदस्यों ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। इस बीच, किन्नर अंतरराष्ट्रीय अखाड़ा के सदस्यों ने आईएएनएस से खास बातचीत की। अखाड़ा से जुड़े एक सदस्य ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि प्रयागराज में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। हमारे भक्त हमें बहुत सम्मान देते हैं। ऊपर वाला उन्हें ढेर सारी खुशियां दे। मैं अभी महामंडलेश्वर नैनानंदगिरी जी की पोती के साथ हूं। फिलहाल अभी बहुत भीड़ है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। बस यही कह सकती हूं कि आप सभी अच्छे से दर्शन करें और भगवान सभी भक्तों को खुशियां दें।
वहीं, अखाड़ा से जुड़े एक अन्य सदस्य महामंडलेश्वर डॉ. शिव लक्ष्मी ने भी आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा ने जूनागढ़ अखाड़ा के साथ मिलकर शाही स्नान किया। यह बहुत ही भव्य और दिव्य था। मोदी सरकार और योगी सरकार का धन्यवाद, जिन्होंने इस आयोजन के लिए बेहतरीन व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि इस अमृत स्नान में कई संतों ने एक साथ डुबकी लगाई और बड़ी संख्या में भक्तों की भी भीड़ थी, जो देश-विदेश से आए थे। अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा की ओर से मैं सभी संतों का स्वागत करती हूं और सभी भारतवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देती हूं। "नमः पार्वती फतेह, हर हर" बता दें कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिन देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ नगरी पहुंचे हैं। रात्रि से ही त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 14 जनवरी । दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही सभी प्रमुख दल चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हैं। आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लंबे इंतजार के बाद दिल्ली विधानसभा में जीत का डंका बजाने की ताक में है। इस चुनाव में उत्तम नगर दिल्ली की एक प्रमुख विधानसभा सीट है। यह सीट पश्चिमी दिल्ली में स्थित है। इस सीट पर पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बाल्यान जीतते आ रहे हैं। हालांकि, ये सीट 2013 में भाजपा ने जीती थी। भाजपा उम्मीदवार पवन शर्मा इस सीट से जीतकर विधायक बने थे।
उत्तम नगर सीट से आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से नरेश बाल्यान पर विश्वास जताया है। जबकि, भाजपा ने पवन शर्मा को मैदान में उतारा है और कांग्रेस की ओर से मुकेश शर्मा मैदान में हैं। इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे प्रमुख हैं। दिल्ली मेट्रो के आगमन के बाद से, यहां की आबादी बहुत तेजी से बढ़ी है। राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे को लेकर वोट मांगने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, आप इस सीट पर लगातार तीसरी बार जीत बरकरार रखने की कोशिश करेगी। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार नरेश बाल्यान ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 99,622 वोट मिले थे। भाजपा उम्मीदवार कृष्ण गहलोत को 79,863 वोट और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शक्ति कुमार बिश्नोई को 377 वोट मिले थे।
उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख मतदाता हैं। यहां मुस्लिम मतदाता लगभग 4.3 फीसद, शर्मा 4.9 फीसद, यादव 0.8 फीसद और ईसाई लगभग 0.4 फीसद हैं। ऐसे में इस सीट पर भाजपा सिख और शर्मा मतदाताओं को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही है, ताकि आप के कब्जे से इस सीट को छीन सके। उत्तम नगर विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 40 हजार से अधिक है। यहां 1,65,935 पुरुष मतदाता, 1,48,528 महिला मतदाता और 14 थर्ड जेंडर वोटर हैं। यहां कुल वोटरों की संख्या 3,14,477 है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपने चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना 8 फरवरी को होगी। -- (आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 14 जनवरी केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने लोगों से इस प्रस्ताव के समर्थन में आगे आने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी पत्रिका ‘पांचजन्य’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि चुनाव के समय पूरी सरकारी मशीनरी ठप हो जाती है और बार-बार होने वाले चुनाव सरकारों के लिए सार्वजनिक निर्णय लेने में एक बड़ा व्यवधान बन गए हैं।
संयुक्त संसदीय समिति एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव की समीक्षा कर रही है। इस प्रस्ताव के बारे में पूछने पर चौहान ने कहा, ‘‘हमारे संविधान निर्माताओं ने हर पांच साल में चुनाव का प्रावधान किया था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अनुच्छेद 356 का इतनी बार दुरुपयोग किया जाएगा। वर्ष 1966 तक एक साथ चुनाव होते थे, हर जगह कांग्रेस की सरकारें थीं। लेकिन जब अन्य पार्टियां सत्ता में आने लगीं तो उन्हें उखाड़ फेंका गया।’’
‘‘फिलहाल हर समय कोई न कोई चुनाव होता रहता है। अब दिल्ली विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है, इसके बाद बिहार में होगा। राजनीतिक दल 365 दिन केवल चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, वे जनहित में काम ही नहीं कर पा रहे हैं।’’
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी रहे चौहान ने कहा, ‘‘कृषि मंत्री को अपना काम छोड़कर राज्य के चुनावों पर ध्यान केंद्रित करना पड़ेगा... इसमें कितना समय बर्बाद होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्या चुनाव के अलावा देश में कुछ और नहीं होना चाहिए? ये लगातार चुनाव भारत के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं। आज की स्थिति को देखते हुए, यह (एक साथ चुनाव) एक उचित कदम है।’’
लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों में एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव को लेकर कई दलों के विरोध के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि उन सभी को सहमत होना चाहिए क्योंकि यह कदम राष्ट्रीय हित में है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय हित में सोचने वाले किसी भी देशभक्त को एहसास होगा कि लगातार चुनाव देश के लिए आपदा बन गए हैं। अगर चुनाव पांच साल में एक बार होते हैं, तो लोग भी उत्साहित होंगे।’’
चौहान ने कहा कि मतदाता परिपक्व हैं और अगर लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ साथ कराए जाते हैं तो वे अलग अलग दलों को वोट दे सकते हैं। उन्होंने ओडिशा का उदाहरण भी दिया।
दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए चौहान ने विश्वास जताया कि इस बार भाजपा जीत दर्ज करेगी। (भाषा)
नयी दिल्ली, 14 जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच ‘जुगलबंदी’ को उजागर कर देगा।
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में एक ही लाइन बोली और जवाब भाजपा की ओर से आ रहा है।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ भाजपा को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है। शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही ‘जुगलबंदी’ पर से पर्दा हटा देगा।’’
आप प्रमुख, भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय की पोस्ट का जिक्र कर रहे थे।
मालवीय ने गांधी द्वारा केजरीवाल पर किए गए प्रहार के जवाब में आप प्रमुख की प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘देश की चिंता बाद में करना, अभी नयी दिल्ली की सीट बचा लो।’’
केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीत चुके हैं। केजरीवाल का इस बार नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से मुख्य रूप से मुकाबला है।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि आप पूरी ‘सड़ी गली’ व्यवस्था के खिलाफ लड़ रही है, जिसे लोगों के साथ मिलकर बदलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस दोनों उसी सड़ी गली व्यवस्था का हिस्सा हैं।’’
पिछले वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने में विफल रहने के बाद, आप और कांग्रेस के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।
सीलमपुर में सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केजरीवाल, जाति जनगणना के मुद्दे पर चुप हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि पिछड़ा वर्ग, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका उचित हिस्सा मिले। (भाषा)
मुंबई, 14 जनवरी इंडिगो की गोवा-मुंबई उड़ान में सोमवार शाम को बम रखे होने की धमकी मिली, जो बाद में सुरक्षा जांच के पश्चात झूठी निकली।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उड़ान 6ई 5101 के विमान को अलग ले जा गया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया और संबंधित अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद विमान को टर्मिनल पर वापस भेज दिया गया।’’
एयरलाइन ने यात्रियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमान में एक नोट मिला था, जिसमें बम की धमकी का संदेश था।
अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी, जिसे रात 11.30 बजे वापस ले लिया गया। उन्होंने बताया कि धमकी झूठी निकली। (भाषा)
जम्मू, 14 जनवरी जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम इलाके में स्थित एक गांव में मंगलवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट हो जाने से कम से कम छह सैन्यकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय जवान गश्त पर थे। इस दौरान सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नौशेरा सेक्टर में खंबा फोर्ट के पास एक जवान का पैर गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर रखे जाने के कारण यह विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं और इससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। (भाषा)
नयी दिल्ली, 14 जनवरी बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ‘दिंगतरा’ सुरक्षित अंतरिक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली पांच सेंटीमीटर तक की छोटी वस्तुओं की निगरानी को लेकर दुनिया का पहला वाणिज्यिक उपग्रह प्रक्षेपित करने को तैयार है।
बाह्य अंतरिक्ष की निगरानी या स्थितिजन्य अंतरिक्ष जागरूकता (एसएसए) अंतरिक्ष यान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पृथ्वी के चारों ओर की कक्षाएं कृत्रिम उपग्रहों के साथ-साथ अंतरिक्ष संबंधी मलबे से भरी हुई हैं।
पिछले महीने, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को कक्षा के मार्ग में ऐसे मलबों की अधिकता और रॉकेट के मार्ग के कारण स्पैडेक्स उपग्रहों के प्रक्षेपण में दो मिनट की देरी करनी पड़ी थी। कम से कम 25,000 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे अंतरिक्ष यान पर मलबे के एक टुकड़े का हल्का टकराव भी घातक साबित हो सकता है।
दिगंतरा का स्पेस कैमरा फॉर ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग (एससीओटी) उपग्रह कैलिफोर्निया से मंगलवार मध्यरात्रि के करीब स्पेसएक्स के ‘ट्रांसपोर्टर-12 मिशन’ के जरिये प्रक्षेपित होने को तैयार है।
‘दिंगतरा एयरोस्पेस’ के संस्थापक एवं सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अनिरुद्ध शर्मा ने कहा, ‘‘एससीओटी के जरिये हम निगरानी के क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं, जिससे न केवल एक सुरक्षित और अधिक टिकाऊ अंतरिक्ष वातावरण सुनिश्चित होगा, बल्कि अंतरिक्ष डोमेन में बढ़ते विवाद के बीच संप्रभु संपत्ति की सुरक्षा भी होगी।’’
उन्होंने कहा कि एससीओटी का उद्देश्य अंतरिक्ष सुरक्षा को बढ़ाना, यातायात प्रबंधन को अनुकूल बनाना तथा राष्ट्रीय सुरक्षा पहलों को मजबूत करना है। (भाषा)
महाकुंभनगर (उप्र), 14 जनवरी महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के पावन अवसर पर किन्नर अखाड़ा आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर अखाड़े के सभी सदस्यों ने दोपहर में संगम पहुंचकर अमृत स्नान किया।
महा संक्रांति के पर्व पर किन्नर अखाड़े ने समाज के कल्याण और उन्नति की कामना की।
किन्नर अखाड़े के सदस्य हर हर महादेव का नारे लगाते हुए संगम की ओर बढ़े। बीच में छत्र के नीचे आचार्य महामंडलेश्वर चल रहे थे और उनके साथ अखाड़े के अन्य महामंडलेश्वर उपस्थित थे। इस दौरान किन्नर अखाड़े के साधु पारम्परिक शस्त्रों का प्रदर्शन कर रहे थे। तलवारें लहराते हुए और जयघोष करते हुए उन्होंने अमृत स्नान आरंभ किया।
किन्नर अखाड़े की सदस्य राम्या नारायण गिरी ने बताया कि अमृत स्नान के अवसर पर प्रत्येक सदस्य ने भारतवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का यह पर्व न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज के प्रति सकारात्मक संदेश देने का भी एक माध्यम है।
किन्नर अखाड़े के सदस्य शस्त्रों के साथ अपनी परंपराओं का अद्भुत प्रदर्शन करते नजर आए। तलवारों और अन्य शस्त्रों को लहराते हुए उन्होंने अपनी शक्ति और परंपरा का परिचय दिया। जयघोष और हर हर महादेव के नारों के बीच पूरा माहौल उत्साह और आस्था से भर गया।
किन्नर अखाड़े के इस आयोजन ने महाकुंभ 2025 में एक विशेष छवि प्रस्तुत की। (भाषा)
लखनऊ, 14 जनवरी । बहुजन समाज (पार्टी) बसपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बसपा के 40 स्टार प्रचारकों में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर युवा चेहरे नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को जगह दी गई है। बसपा की तरफ से मंगलवार को दिल्ली विधानसभा 2025 के स्टार प्रचारकों की सूची के अनुसार पार्टी प्रमुख मायावती, आकाश आनंद, लक्ष्मण सिंह, नितिन सिंह, राजाराम धर्मवीर सिंह, अशोक, सी.पी. सिंह, रणधीर बेनिवाल, सुदेश आर्य, सुजीत सम्राट, राजेश तंवर, सतीश चौधरी, शीशपाल सिंह, ललित कुमार गौतम, उत्तिलराम आजाद, नरेन्द्र पाल सिंह, सुरेश चंद गौतम, सुरेश चंद्रा, योगेश कुमार, डा. सलीम अहमद, राजकुमार, जगदीश मास्टर, उमेश पीपरिया, एड रजनी बौद्ध, शंकर लाल कर्दम, भूपेन्द्र सिंह बेधड़क, दिनेश कुमार गौतम, कैलाश माथुर, दर्शन लाल, पन्ना लाल गौतम, डा. रंजीत राम, प्रेम कुमार गौतम, राजेन्द्र प्रसाद बबल, अरूणा चौटाला, शरीफ अली गुरुदयाल सिंह गौतम, गोतम मोहन, जुगल जाटव, संजीव दोहरे, एस.पी. सागर शामिल हैं।
ज्ञात हो कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने उम्मीद की है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में न आकर पूरी समझदारी से बसपा उम्मीदवारों को ही वोट करें। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली के साथ ही 5 फरवरी को मतदान होंगे और सभी नतीजे 8 फरवरी को वोटों की गिनती के बाद साथ ही आएंगे। -(आईएएनएस)
मंदसौर 14 जनवरी । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद नारकोटिक्स विभाग ने मंदसौर जिले के एक संतरे के खेत में ड्रग फैक्ट्री पकड़ी है। यहां बड़ी तादाद में एमडीएमए पाउडर बनाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को सूचना मिली थी कि मंदसौर के खारखेड़ा गांव स्थित एक संतरे के बगीचे में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना के आधार पर सीबीएन की टीम ने दबिश दी तो उसके होश उड़ गए क्योंकि वहां पर बड़ी तादाद में ड्रग्स बनाने की सामग्री मिली है। बताया गया है कि यहां पर ड्रग्स बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला हाइड्रोक्लोरिक एसिड, सोडियम सल्फेट सहित अन्य सामग्री तो मिली ही है, साथ में टेस्ट ट्यूब, बीजिंग स्केल, वैक्यूम ओवन आदि भी बरामद किया गया है। यह फैक्ट्री गरोठ तहसील के खारखेड़ा गांव में चल रही थी। यह स्थान संतरे के बगीचे के बीच में पूरी तरह निर्जन है।
दबिश देने वाले दल ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिसने बताया कि ड्रग्स के लिए प्रयुक्त सामग्री को खेत में गाड़ा गया है। जब खुदाई की गई तो सामग्री बरामद की गई। इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जांच दल लगा हुआ है। ज्ञात हो कि इससे पहले राजधानी भोपाल में एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री बागरोदा इलाके में पकड़ी गई थी। यहां नारकोटिक्स ब्यूरो ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की थी और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। राज्य के कई हिस्सों में ड्रग का कारोबार चलने की शिकायतें मिलती रहती हैं और इस कारोबार से जुड़े लोग पकड़े भी जाते हैं, मगर अब राज्य में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री के खुलासे ने शासन प्रशासन की चिंताएं बढ़ाने का काम किया है। भोपाल के बाद मंदसौर में ड्रग्स फैक्ट्री का पकड़ा जाना यह बताता है कि राज्य में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। -- (आईएएनएस)
पटना, 14 जनवरी । कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल जब पैदा भी नहीं हुए थे, तो कांग्रेस के लोग अंग्रेजों की लाठियां खा रहे थे। अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे थे। कांग्रेस के लोग कभी-भी अंग्रेजों से नहीं डरे। कांग्रेस विधायक ने अरविंद केजरीवाल को जाहिल बताते हुए कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आएगी कि कांग्रेस का मतलब देश है। अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक कांग्रेस को समझ नहीं पाए हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बड़बोला इंसान बताते हुए कहा कि इन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस देश में कांग्रेस के नाम पर छह लाख घरों में चिराग जलता है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हमारे पुरखों की पार्टी है। लेकिन जाहिल लोगों को इस पार्टी के बारे में कुछ नहीं पता है, तो जो मुंह में आता है, वो बोल जाते हैं। बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आए थे। यहां उन्होंने जय बापू, जय भीम और जय संविधान जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मैं जब जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो अरविंद केजरीवाल कुछ भी नहीं बोलते हैं। वहीं, राहुल पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं राहुल गांधी को समझता हूं। वो कांग्रेस को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मैं देश को बचाने की कोशिश कर रहा हूं। सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आप भ्रष्टाचार की बातें तो बहुत करते हो। लेकिन, दिल्ली में जो भ्रष्टाचार हुआ, उस पर कुछ भी नहीं बोलते हो। राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि अगर मैं दिल्ली की सत्ता में आया, तो भ्रष्टाचार को खत्म कर दूंगा। दिल्ली को पेरिस बना दूंगा। लेकिन, अब आप उन मुद्दों पर बोलने से बचते हो, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। --(आईएएनएस)
पटना, 14 जनवरी । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और इस पर्व को सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक बताया। मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। इस दिन सभी लोग दही, चीनी और तिलकुट खाएं और दूसरों को खिलाएं। हमारी संस्कृति में ये त्योहार मिलजुल कर मनाने का संदेश देता है। यही भारतीयता की पहचान है। मकर संक्रांति के अवसर पर राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है। लालू प्रसाद यादव की ओर से बिहार के तमाम राजनीतिक दलों और नेताओं को इस चूड़ा दही भोज के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
भोज के दौरान मेहमानों को दही-चूड़ा, भूरा, तिलकुट, तिलवा समेत अन्य व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपने आवास पर सोमवार को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था, जहां सीएम नीतीश कुमार, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया था। दरअसल, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि दही-चूड़ा भोज के बाद बिहार की सियासत की सुस्त चाल रफ्तार पकड़ेगी। मकर संक्रांति, जिसे उत्तरायण के नाम से भी जाना जाता है, सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने का प्रतीक है। हर साल 14 जनवरी (या लीप वर्ष में 15 जनवरी) को मनाया जाने वाला यह त्योहार सूर्य के उत्तर की ओर बढ़ने को दर्शाता है। इस त्योहार को रंग-बिरंगी सजावट, पतंगबाजी और सामुदायिक समारोहों के साथ मनाया जाता है। --(आईएएनएस)
राजौरी, 14 जनवरी । राजौरी जिले के नौशेरा के भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में छह सैनिक घायल हो गए। घायल सैनिकों को इलाज के लिए राजौरी के आर्मी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोट आई हैं। घायल सैनिकों की पहचान तुरंत पता नहीं चल पाई है। सूत्रों के मुताबिक नियमित गश्त के दौरान सेना का एक दल गलती से एक बारूदी सुरंग पर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने शनिवार को तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
यह गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस और सुरक्षाबलों का कहना है कि इन आतंकवादियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। -(आईएएनएस)
संभल, 14 जनवरी । उत्तर प्रदेश के संभल में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन करीब 46 वर्ष बाद किया जा रहा है। इस अवसर पर आसपास के लोग काफी प्रसन्न दिखे। श्रद्धालु संजय पोली ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी का वितरण और भोजन हमारे यहां पवित्र बताया गया है। हम लोग इस अवसर पर पुराने मंदिर में खिचड़ी प्रसाद का वितरण कर रहे हैं। सब धर्म प्रेमी जनता यहां प्रसाद का भोग कर रही है। यह बहुत ही सुखद और हर्ष का विषय है। उन्होंने आगे बताया कि यह कार्य 46 वर्षों के बाद हो रहा है। यहां से हिंदू पलायन कर गए थे। लेकिन, शासन और सरकार की मदद से यह पावन कार्य हो पा रहा है।
ऐसा पुनीत अवसर भगवान ने हमें दिया है और इसका बहुत सुखद अहसास है। कार्यक्रम में मौजूद एक अन्य भक्त ने कहा कि इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं और इसी कारण मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। लोग इस दिन दान करके पुण्य कमाते हैं। बता दें कि पिछले साल 14 दिसंबर को करीब 46 साल बाद संभल के नखासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय इलाके में मुस्लिम आबादी वाले कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। जहां मंदिर में श्रद्धालु कभी भजन-कीर्तन करते हुए नजर आते हैं तो कभी महिलाएं भजनों पर झूमती नजर आती हैं। कार्तिकेय महादेव मंदिर का कपाट 46 साल के बाद खुलते ही हर तरफ चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
हाल ही में मंदिर का सौंदर्यीकरण करने के इरादे से श्रद्धालुओं ने इसे भगवा रंग से रंग डाला। पूरे मंदिर को भगवा मय कर दिया गया। हालांकि, एसडीएम वंदना मिश्रा मौके पर पहुंची और उन्होंने मंदिर पर रंगाई-पुताई को हटाने के आदेश दिए। एसडीएम ने था कहा कि मंदिर पर रंगाई-पुताई से इसकी प्राचीन और पौराणिक पहचान खत्म हो रही थी। उन्होंने मंदिर की पौराणिकता को कायम रखने के लिए भगवा रंग हटाने के निर्देश दिए थे। --(आईएएनएस)
महाकुंभ नगर, 14 जनवरी । महाकुंभ के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई। गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर 'जय श्री राम' और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए। महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर स्नान पर्वों के मौके पर पुष्प वर्षा को लेकर योगी सरकार के निर्देश पर उद्यान विभाग ने पिछले काफी समय से तैयारी कर रखी थी। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों की खास तौर पर व्यवस्था की गई थी।
महाकुंभ के सभी स्नान पर्वों पर पुष्प वर्षा कराने की तैयारी की गई है। प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश करने की तैयारी है, जिसकी श्रृंखला में पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान पर सोमवार को श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं गई थीं, जबकि दूसरे दिन यानी मंगलवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के दौरान भी पुष्पवर्षा से श्रद्धालु अभिभूत नजर आए। उद्यान विभाग की ओर से पहले दो दिनों के लिए पर्याप्त फूलों की व्यवस्था की गई है। उद्यान विभाग की ओर से इन दो दिनों के लिए 40 क्विंटल से अधिक मात्रा में गुलाब के फूलों का स्टॉक जमा किया गया था। महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान का शुभारंभ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हुआ। संगम के त्रिवेणी तट पर लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था को नया आयाम दिया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट पर ही अपने ईष्ट देव की पूजा-अर्चना की। इस पूजन में तिल, खिचड़ी और अन्य पूजन सामग्रियों का उपयोग किया गया। श्रद्धालुओं ने तिल और खिचड़ी का दान कर धर्म लाभ प्राप्त किया।
दान-पुण्य के इस क्रम ने पर्व को और पवित्र बना दिया। मकर संक्रांति के इस पावन दिन संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आस्था और उल्लास का ऐसा नजारा था, जिसने हर किसी के मन को भावविभोर कर दिया। स्नान के दौरान हर कोई अपने जीवन को पवित्र और सुखमय बनाने की प्रार्थना करता दिखा। स्नान के दौरान श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर पुण्य और मोक्ष की कामना की। मकर संक्रांति भगवान सूर्य को ही समर्पित पर्व है। मकर संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं और दिन लंबे और रात छोटी होने लगती है। स्नान के दौरान ही कई श्रद्धालुओं ने गंगा आरती की। वहीं, श्रद्धालुओं ने घाट पर ही मकर संक्रांति का पूजन-अर्चन किया और तिल-खिचड़ी का दान कर पुण्य कमाया। --(आईएएनएस)
महाकुम्भ नगर, 14 जनवरी महाकुंभ के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर मंगलवार को सुबह से अखाड़ों के साधु संतों का अमृत स्नान जारी है। इस बीच, दोपहर 12 बजे तक 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन ने यह जानकारी दी।
अखाड़ों के अमृत स्नान में सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के साधु संतों ने ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ संगम पर अमृत स्नान किया।
अमृत स्नान के उपरांत महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर चेतनगिरी जी महाराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हर 12 साल में पूर्ण कुम्भ प्रयागराज में होता है और 12 पूर्ण कुम्भ होने पर, 144 साल बाद यह महाकुम्भ आता है। बहुत भाग्यशाली लोगों को महाकुम्भ में स्नान का अवसर मिलता है।”
उन्होंने बताया कि महानिर्वाणी अखाड़े से 68 महामंडलेश्वर और हजारों साधु संतों ने अमृत स्नान किया।
महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा के बाद तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा के साधु संतों ने अमृत स्नान किया। इसमें सबसे आगे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी चल रहे थे। उनके बाद अखाड़ा के झंडे और फिर आराध्य देवता कार्तिकेय स्वामी और सूर्य नारायण की पालकी थी। इनके पीछे नागा सन्यासियों की टोली थी। इन सभी के बीच निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि एक भव्य रथ पर सवार थे।
अमृत स्नान के बाद निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम सात बज कर 15 मिनट पर स्नान घाट पर पहुंचे और सात बज कर 45 मिनट पर हमने स्नान कर घाट खाली कर दिया। आधे घंटे में निरंजनी और आनंद अखाड़े के हजारों साधु संतों ने स्नान किया। निरंजनी अखाड़े के 35 महामंडलेश्वरों ने और हजारों की संख्या में नागा सन्यासियों ने अमृत स्नान किया।”
निरंजनी अखाड़े की साध्वी और पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, “घाट पर युवाओं की भीड़ यह बताती है कि उनमें सनातन धर्म के प्रति कितनी आस्था है। जब भी किसी ने सनातन धर्म को चुनौती दी, युवा और संत समाज ने आगे आकर धर्म की रक्षा की।”
निरंजनी अखाड़े और आनंद अखाड़े के बाद संख्या बल में सबसे अधिक जूना अखाड़े और आवाहन अखाड़े के हजारों साधु संतों ने अमृत स्नान किया। जूना अखाड़े के पीछे किन्नर अखाड़ा के भी सैकड़ों संतों और महामंडलेश्वरों ने भी अमृत स्नान किया।
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि भव्य रथ पर सवार होकर स्नान घाट पर आए और उनके साथ हजारों की संख्या में नागा सन्यासी भी थे।
बारी बारी से तेरह अखाड़ों का अमृत स्नान शाम चार बजे तक पूरा होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज लोक आस्था के महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन।"
कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद प्रयागराज में हर दिशा से जनसैलाब सुबह से ही संगम की ओर जाता दिखाई दिया। आम श्रद्धालु स्नान के साथ ही संगम क्षेत्र में अखाड़ों के साधु संतों के भी दर्शन कर रहे हैं।
संगम स्नान कर अपने गंतव्यों की ओर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए नगर के विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्गों पर नगर वासियों द्वारा व्यापक स्तर पर सब्जी पूड़ी और खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
पुराने शहर के मुट्ठीगंज चौराहे के पास ‘श्री राम जानकी मंदिर’ के नाम से भंडारा चला रहे श्रद्धालुओं में से एक मुकेश चंद्र जायसवाल ने बताया कि आज सुबह छह बजे से ही पूड़ी सब्जी, खिचड़ी एवं हलुआ का भंडारा निरंतर जारी है और यह रात 11 बजे तक चलेगा।
जीरो रोड चौराहे पर ‘प्रभु कृपा प्राचीन बाल रूप हनुमान मंदिर त्रिपौलिया’ के नाम से भंडारा चला रहे पंडित किशोर कुमार पाठक ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है ताकि वे प्रयागराज के बारे में अच्छा अनुभव लेकर जाएं। (भाषा)
नयी दिल्ली, 14 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार पर आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं करके और दिल्ली में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के वास्ते 2,400 करोड़ रुपये स्वीकार नहीं करके राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित करने का आरोप लगाया।
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने राजनीतिक कारणों से ‘आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना’ को रोका।
उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था, लेकिन आप ने अब तक इस योजना को लागू नहीं किया है जबकि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद इसे लागू किया जा सकता था।
सचदेवा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं अदालत से दिल्ली सरकार को निर्देश जारी करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि आयुष्मान भारत योजना को लोगों के लाभ के लिए लागू करने की जरूरत है।’’ इस संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के भाजपा सांसद भी शामिल हुए।
भाजपा नेता ने दावा किया कि आप सरकार ने दिल्ली में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक केंद्रीय योजना के तहत उसे आवंटित 2,400 करोड़ रुपये को ठुकरा दिया।
आप सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की मांग का यह कहकर विरोध किया कि वह मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है, जबकि केंद्र की योजना का लाभ लेने के इच्छुक लाभार्थियों के लिए कई प्रतिबंधात्मक पात्रता मानदंड हैं। (भाषा)
ठाणे (महाराष्ट्र), 14 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक व्यक्ति पर 27 वर्षीय महिला से बलात्कार करने, उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए मजबूर करने और उसे सिगरेट तथा गर्म तवे से जलाने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चार साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता की आरोपी से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद ये घटनाएं शुरू हुईं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर 38 वर्षीय व्यक्ति और उसकी मां समेत उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
उल्हासनगर कस्बे का निवासी आरोपी 2021 में ‘फेसबुक’ पर स्थानीय निवासी पीड़िता का दोस्त बना था। विट्ठलवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में वह कथित तौर पर उसे कस्बे के एक लॉज में ले गया और उससे बलात्कार किया।
पीड़िता की शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसकी बात नहीं मानने पर वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी दी तथा कई मौकों पर उससे बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़िता को उस व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद आरोपी और उसकी मां उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए जहां उन्होंने उसके बाल और भौहें काट दीं तथा उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा।
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़िता को सिगरेट से जलाया और उसने और उसकी मां ने उसे गर्म तवे से मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसका आधार और पैन कार्ड के साथ-साथ बैंक की पासबुक भी ले ली और ऋण लेने के लिए उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया।
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने उसे धमकी दी कि अगर उसने अपने पिता से उनकी पैसे की मांग पूरी नहीं की तो वे उसका आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर देंगे।
महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, मामले की जांच जारी है। (भाषा)