गांधीनगर, 21 जून । 21 जून को विश्व भर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। गुजरात में भी इस अवसर पर विभिन्न शहरों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सूरत का 'एक्वा योगा' यानी तरण ताल में किया योग आकर्षण का केंद्र रहा। सूरत से लेकर कच्छ, जामनगर, राजकोट और वडोदरा तक, लोगों ने योग को अपनाकर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। सूरत के सरथाणा डोम में आयोजित योग कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अनोखा 'एक्वा योगा' देखने को मिला, जिसमें लोगों ने स्वीमिंग पूल में पद्मासन, शीर्षासन, शवासन, पश्चिमोत्तानासन और बकासन जैसे योग आसनों का प्रदर्शन किया। एक्वा योगा इंस्ट्रक्टर रितेश दारूवाला ने कहा, इसे वाटर योगा के नाम से लोग जानते हैं। इस योग से सांस और संतुलन बेहतर होता है, जिससे न्यूरो संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है। उन्होंने कहा, "वाटर योगा से मानसिक शांति मिलती है और बीमारियों की संभावना कम होती है।"
डॉ. मनीष गोण्डलिया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से इसकी खूबियां बताईं। कहा, "वाटर योगा से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, मांसपेशियों को व्यायाम मिलता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है। जब पूरा विश्व भारत की संस्कृति को अपनाकर योग कर रहा है, तो हमें भी इसे अपनाना चाहिए। स्वस्थ शरीर से ही राष्ट्र प्रगति करता है।" सूरत में आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री मुकेश पटेल, विधायक, जिला प्रशासन के अधिकारी और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग शामिल हुए। मंत्री मुकेश पटेल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व को योगमय बनाया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 'स्वस्थ गुजरात, मोटापा मुक्त गुजरात' का संकल्प लिया है, जो पूरे साल चलेगा। सूरतवासियों ने योग के माध्यम से कई रिकॉर्ड बनाए हैं। मैं सभी से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील करता हूं।" कच्छ जिले में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। भुज के स्मृतिवन में जिला स्तरीय समारोह जल संसाधन एवं जलापूर्ति मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में सांसद विनोद चावड़ा, विधायक केशुभाई पटेल, कलेक्टर, डीडीओ, डीआईजी और एसपी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कच्छ कलेक्टर आनंद पटेल ने बताया, "जिले की 2,000 से अधिक जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारत ने योग के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाया है। कच्छ में हर तालुका स्तर पर लोगों ने उत्साह के साथ योग किया।" जामनगर के आयुर्वेद शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) में "योग संगम" थीम के तहत योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद पूनमबेन माडम विशेष रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने कहा, "योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। यह न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।"