ताजा खबर

महासमुंद में आज फिर आया हाथी
24-Mar-2025 1:23 PM
महासमुंद में आज फिर आया हाथी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 24 मार्च
। महासमुंद जिले में आज फिर से एक हाथी की आमद हुई है। वनमण्डल महासमुंद परिक्षेत्र, महासमुंद परि वृत्त सोरिद परिसर में आज 24 मार्च को एक हाथी देखा गया है। हालांकि समाचार लिखते तक इनसे कोई भी जन अथवा धन की हानि नहीं हुई है। फिर भी वन विभाग ने  लोगों को हाथी से दूर रहने की अपील की है। 

 

 

बताया है कि रात्रि में एक दंतैल हाथी कोठारी और बारनवापारा रेंज से होते हुए वन मंडल महासमुंद जिला में प्रवेश किया है। आज सुबह-सुबह इसने एन एच 53 को पार करते हुए कक्ष क्रमांक 857 में प्रवेश किया और कक्ष क्रमांक 858, 860,59, 60, 61,438,62,63 के सोरिद ओर गौरखेड़ा के आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है। वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 860, 58, 59, 60, 63 के जंगल में विचरण कर रहा है। 
अत: हाई अलर्ट ग्राम लोहारडीह, घोघीबहार, बनसीवनी, सोरिद, चोरभट्ठी, गौरखेड़ा, दलदली,उमरदा, अरणड, मुडमार, पतेरापाली, सिरगिडी, झालखमरिया के आस पास के ग्रामीण सतर्क रहें। आज रात्रि में महासमुंद से बागबाहरा रोड में सवधानी पूर्वक आगमन करें। अलर्ट ग्राम बोरियाझर, केशवा, खट्टी, कोना, बकमा, जीवतरा, धनसुली के ग्रामीण सतर्क रहें। आसपास के ग्रामों में कोटवार द्वारा मुनादी करवा दिया गया है। कोई भी जंगल न जावें। सतर्क रहें। हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news