ताजा खबर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फास्ट ट्रैक कोर्ट व एडीजे कोर्ट में किए 34 तबादले
20-Mar-2025 1:48 PM
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फास्ट ट्रैक कोर्ट व एडीजे कोर्ट में किए 34 तबादले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 20 मार्च। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य में 34 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। इन तबादलों में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों को विभिन्न जिलों में नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, सभी अधिकारी नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

स्थानांतरण सूची इस प्रकार है-

शैलेश कुमार क्षेत्रप – रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ पंचाट न्यायाधिकरण, रायपुर से बिलासपुर (प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश)।
ओमप्रकाश सिंह चौहान – सचिव, हाईकोर्ट कानूनी सेवा समिति, बिलासपुर से प्रतापपुर, सूरजपुर (अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश)।
नीरज शर्मा – प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, मुंगेली से रायपुर।
शुभ्रा पचौरी – सदस्य न्यायाधीश, औद्योगिक न्यायालय, रायपुर से रामानुजगंज, बलरामपुर (जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश)।
संगीता नवीन तिवारी – जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (पॉक्सो), दुर्ग से जगदलपुर।
लीना अग्रवाल – प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, कांकेर से सक्ती।
सुनील कुमार जायसवाल – प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर से दंतेवाड़ा (नक्सल मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश)।
वंदना दीपक देवांगन – सप्तम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, बस्तर (जगदलपुर) से जांजगीर-चांपा (फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट - पॉक्सो)।
विजय कुमार मिंज – द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, रायपुर से गरियाबंद।
तजेश्वरी देवी देवांगन – जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, गरियाबंद से पखांजूर, उत्तर बस्तर (कांकेर)।
आनिश दुबे – जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, डोंगरगढ़ से दुर्ग।
शहाबुद्दीन कुरैशी – अतिरिक्त सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, रायपुर से घरघोड़ा, रायगढ़।
प्रतिभा वर्मा – प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ से डोंगरगढ़।
आदित्य जोशी – विशेष अधिकारी, हाईकोर्ट, बिलासपुर से बिलासपुर (फास्ट ट्रैक कोर्ट)।
मोहनी कंवर – अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सक्ती से सक्ती।
बालाराम साहू – द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, रायपुर से रायगढ़।
दिलीश कुमार यादव – तृतीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, रायपुर से रायगढ़।
राकेश कुमार सोम – द्वितीय फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (पॉक्सो) के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, रायपुर से मुंगेली।
स्मिता रत्नावत – अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भाटापारा से अंबिकापुर, सरगुजा।
विभा पांडेय –  जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, रायपुर से कांकेर।
अशोक कुमार लाल – सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर से भाटापारा।
जितेंद्र कुमार सिंह – द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, कटघोरा से बलौदाबाजार।
शैलेश शर्मा – जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट), दंतेवाड़ा से रायपुर।
संजय अग्रवाल – जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, प्रतापपुर से रायपुर (XIV जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश)।
संतनु कुमार देशलहरे – नक्सल मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश, दंतेवाड़ा से रायपुर।
अविनाश कुमार त्रिपाठी – X जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, अंबागढ़ चौकी से राजनांदगांव।
विनय कुमार प्रधान – जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, बैकुंठपुर से रायपुर (II फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट - पॉक्सो)।
अगम कुमार कश्यप – अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक), हाईकोर्ट, बिलासपुर से बिलासपुर (IX जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश)।
अनिल कुमार बारा – III अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा से जांजगीर-चांपा।
यशोदा नाग – जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट), कोंडागांव से कोंडागांव।
ताजुद्दीन आसिफ – जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, पखांजूर से बलोद।
श्रुति दुबे – I जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, मनेंद्रगढ़ से मनेंद्रगढ़ (कोरिया, बैकुंठपुर)।
धीरेंद्र प्रताप सिंह डांगी – III जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, दंतेवाड़ा से दंतेवाड़ा।
समीर कुजूर – जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट), बैकुंठपुर से बैकुंठपुर (कोरिया, बैकुंठपुर)।

हाईकोर्ट द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नए कार्यस्थलों पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news