रायपुर, 19 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन ने बताया कि संजीवन सिद्धा स्वास्थ्य समिति एवं रायपुर जिला माहेश्वरी महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर जागृति अभियान का आयोजन किया गया! जन-जन में जागृति लाने हेतु माहेश्वरी समाज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यह अभियान चलाया गया है जिसकी प्रदेश संयोजिका दिव्या जी राठी है वृंदावन हॉल में आयोजित संगठन ने बताया कि सेमिनार में रायपुर की प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरज पहलाजानी ने कैंसर की नवीन चिकित्सा पद्धति की जानकारी देते हुए बताया कि हम स्वयं ही छोटी-छोटी शारीरिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सतर्क रह सकते हैं उन्होंने बताया कि कैंसर कोई ला इलाज बीमारी नहीं है हमें सिर्फ सही समय पर जानकारी एवं टेस्ट की आवश्यकता है पेप्समियर टेस्ट के द्वारा हम पहले ही इस बीमारी का पता लगा सकते हैं डॉक्टर द्वारा 7,8 एवं 9 मार्च को यह टेस्ट पहलाजानी क्लीनिक में जनसेवार्थ मात्र ?400 में किया जाने वाला है।
संगठन ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी जिला अध्यक्ष पुष्पा लाहोटी जिला सचिव वर्षा लाहोटी मध्यांचल सह प्रभारी प्रतिभा नत्थानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।