ताजा खबर

बहन को होली की मिठाई देने निकला था, कार से कुचलकर मौत
16-Mar-2025 11:16 AM
बहन को होली की मिठाई देने निकला था, कार से कुचलकर मौत

दो सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की जान गई, दो की हालत गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 16 मार्च। जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पहला हादसा एनएच-49 पर ग्राम पेंड्री के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में 21 वर्षीय धर्मेंद्र सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा केवा गांव के पास हुआ, जहां होली मनाकर घर लौट रहे युवक की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिसमें 25 वर्षीय परमेश्वर साहू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों हादसों में घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

पहली दुर्घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पेंड्री एनएच-49 पर शनिवार शाम करीब 5:30 बजे हुई। धर्मेंद्र सूर्यवंशी, जो बालको में होटल में काम करता था, होली मनाने के लिए अपने गांव दर्री आया हुआ था। वह त्योहार पर बनी मिठाई अपनी बहन के ससुराल पहुंचाने गया था और वहां से लौटते समय एक तेज रफ्तार कार (क्रमांक सीजी 13 एबी 6335) से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मेंद्र बाइक से उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। सिर में गंभीर चोट और कमर व पैर टूटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी दुर्घटना केवा गांव के पास हुई, जहां ग्राम नवापारा निवासी परमेश्वर साहू अपने चचेरे भाई दुर्गेश साहू के साथ होली मनाकर घर लौट रहा था। रास्ते में उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिससे परमेश्वर के सिर में गंभीर चोट आई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दुर्गेश साहू भी घायल है और उसका उपचार जारी है।

पेंड्री हादसे के बाद पुलिस ने धर्मेंद्र सूर्यवंशी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवाया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, परमेश्वर साहू की मौत के मामले में भी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। होली के त्योहार की खुशियां इन दुर्घटनाओं के कारण मातम में बदल गई हैं। दोनों मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कार और दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news