रायपुर, 11 फरवरी। ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडेमी ने बताया कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का सबसे सुनहरा पल माना जाता है। छात्र यहीं से ज्ञान अर्जित कर समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनता है। कक्षा 12वीं के बाद वह एक अलग दुनिया में प्रवेश करता है उसे वर्तमान परिपे्रक्ष्य में सफलता अर्जित करने के लिये शिक्षा के साथ गुरूजनों का आशीर्वाद भी आवश्यक है। इसी संस्कार की परम्परा का पालन करते हुये विद्यालय के सभागार में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के उज्ज्वल परिणाम तथा सुखद भविष्य हेतु आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।
एकेडेमी ने बताया किसर्वप्रथम शाला प्राचार्या प्रतिमा राजगोर जी ने माँ सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने गीत के माध्यम से भी विद्यार्थियों को परीक्षा में आत्मविश्वास बनाये रखने की प्रेरणा दी। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक जिन शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाया है, सभी ने आशीर्वचन प्रदान किये।
एकेडेमी ने बताया किअंत में शाला की प्राचार्या ने डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को सफलता के गुर बताये. उन्होने विद्यालय के विद्यार्थियों के जीवन पर एक फिल्म भी दिखाई जिसमें उनके बचपन से लेकर कक्षा 12वी तक के विद्याालयीन क्रिया कलापों को दिखाया गया, जिसे देखकर विद्यार्थी बहुत प्रसन्न हुए। प्राचार्या ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षा के लिये निर्धारित नियमों से भी सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।