‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी । रायपुर में लगातार दूसरे दिन हत्या हो गई । इस बार एक छात्र की जान ली गई । वह स्कूल जा रहा था। गुढ़ियारी इलाके का पूरा मामला है। आरोपी नाबालिग है, उम्र 15 वर्ष बताई गई है। जानकारी के मुताबिक छात्र स्कूल जाने के लिए निकला था। इस दौरान उस पर हमला हुआ है। घायल हालत में मेकाहारा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक की पहचान और आरोपी की तलाश में जुट गई है।