ताजा खबर

रील बनाते गौरघाट जलप्रपात में डूबा था युवक, लाश पांच दिन बाद बरामद
19-Jan-2025 4:02 PM
रील बनाते गौरघाट जलप्रपात में डूबा था युवक, लाश पांच दिन बाद बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर, 19 जनवरी।
गौरघाट जलप्रपात में पांच दिन पहले रील बनाने के दौरान डूबे युवक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया। 

मृतक की पहचान राहुल (22) के रूप में हुई है, जो एमसीबी जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र के ग्राम दुबछोला बडक़ापारा का निवासी था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल जलप्रपात के ऊपरी हिस्से से छलांग लगाते नजर आ रहा है।

छलांग लगाते वीडियो वायरल
वीडियो में दिख रहा है कि छलांग लगाते समय राहुल पेट के बल पानी में गिर गया, जिससे वह बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि राहुल तैरना जानता था, वहीं वायरल वीडियो में उंसके दोस्तों के चिल्लाने की आवाज आ रही है, वीडियो में पानी मे गिरने के बाद धीरे-धीरे पानी में डूबते हुए उसे साफ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है उंसके पानी मे कूदने के पूर्व उंसके एक दोस्त ने भी छलांग लगाई थी और वो सकुशल वापस आ गया था।

पांच दिन चला तलाशी अभियान
घटना के बाद से कोरिया, सूरजपुर और अंबिकापुर जिलों की रेस्क्यू टीमों के 26 सदस्य, स्थानीय गोताखोरों और पुलिस बल के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रहे थे। जलप्रपात के गहरे और खतरनाक हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चलाना चुनौतीपूर्ण था। अंतत: पांचवें दिन युवक का शव बरामद किया जा सका।

सोशल मीडिया की लत बनी जानलेवा
यह घटना युवाओं में सोशल मीडिया पर रील बनाने की बढ़ती प्रवृत्ति के खतरनाक पहलू को उजागर करती है। मनोरंजन और प्रसिद्धि की चाह में सुरक्षा की अनदेखी करना जानलेवा साबित हो सकता है।

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने इस घटना के बाद जलप्रपात जैसे खतरनाक स्थानों पर सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही युवाओं को समझाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

 


अन्य पोस्ट