अंतरराष्ट्रीय

रूस, ईरान ने बड़े रणनीतिक साझेदारी समझौते पर क‍िए हस्ताक्षर
18-Jan-2025 5:48 PM
रूस, ईरान ने बड़े रणनीतिक साझेदारी समझौते पर क‍िए हस्ताक्षर

 मास्को, 18 जनवरी । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने मास्को में द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक नए बड़े रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित दस्तावेज के अनुसार, दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा और आतंकवाद विरोधी सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है। समाचार एजेंसी श‍िन्‍हुआ ने बताया कि समझौते में यह भी कहा गया है कि दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ तीसरे पक्ष के प्रतिबंधों को अस्वीकार करेंगे और एकतरफा बलपूर्वक प्रयासों के उपयोग को रोकेंगे। क्रेमलिन ने ईरानी नेता के साथ बातचीत के बाद एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में पुतिन का हवाला देते हुए बताया कि "यह वास्तव में महत्वपूर्ण दस्तावेज रूस और ईरान के साथ-साथ हमारे पूरे आम यूरेशियन क्षेत्र के स्थिर और सतत विकास के लिए परिस्थितियां स्थापित करने का लक्ष्य रखता है।"

पुतिन ने बताया कि नई संधि महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को दर्शाती है और राजनीति, सुरक्षा, व्यापार, निवेश और मानवीय मामलों जैसे क्षेत्रों में लंबे समय के सहयोग को गहरा करने के लिए एक रूपरेखा तैयार करती है। उन्होंने कहा कि रूस और ईरान ने व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध बनाए रखे हैं और ये समझौते सभी क्षेत्रों में रूसी-ईरानी संबंधों को मजबूत करेंगे। पुतिन ने दोनों देशों पर पश्चिमी प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए कहा, "हमें कम नौकरशाही और अधिक ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है। दूसरों द्वारा जो भी कठिनाइयां पैदा की जाती हैं, हम उन्हें दूर करने और आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।" पुतिन ने कहा कि रूस नियमित रूप से यूक्रेन संघर्ष के बारे में ईरान को सूचित करता रहता है और वे मध्य पूर्व और दक्षिण काकेशस क्षेत्र में घटनाओं पर बारीकी से परामर्श करते हैं।

ईरानी नेता ने कहा कि नया समझौता रूस और ईरान के बीच संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा और द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देगा। पेजेशकियन ने कहा, "यह बैठक दोनों देशों के बीच हुए समझौते एक बहुध्रुवीय दुनिया के निर्माण के लिए एक और प्रेरणा के रूप में काम करते हैं। यह मुख्य रूप से ईरान और रूस के विकास से संबंधित है।" वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने विदेश नीति के मुद्दों पर भी चर्चा की। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news