ताजा खबर

तेलंगाना में कोंडापोचम्मा जलाशय में पांच युवक डूबे
11-Jan-2025 6:46 PM
तेलंगाना में कोंडापोचम्मा जलाशय में पांच युवक डूबे

हैदराबाद, 11 जनवरी। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में कोंडापोचम्मा सागर जलाशय में शनिवार को पांच युवक डूब गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से सात लोग आज कुछ समय बिताने के लिए जलाशय पर पहुंचे थे। इसने बताया कि उनमें से पांच लोग जलाशय में उतर गये और डूब गए। दो अन्य लोग फोटो खींच रहे थे।

इसने बताया कि जिले के कोंडापोचम्मा मंदिर में दर्शन करने आये युवा अलग रास्ते से जलाशय तक पहुंचे क्योंकि बाहरी लोगों को जलाशय में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

पुलिस ने बताया कि युवकों के शव बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला अधिकारियों को राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया।

सिद्दीपेट से बीआरएस विधायक टी हरीश राव ने घटना पर शोक व्यक्त किया और सरकार से ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news