वन नेशन वन इलेक्शन' के मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी सिलसिले में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रतिक्रिया दी है.
खड़गे ने कहा है, "हम देखेंगे कि इस विधेयक में क्या है और सरकार कैसे इसे लागू करेगी. पहले हम सारे विषयों को देखेंगे फिर इसपर प्रतिक्रिया देंगे."
वहीं असम में एआईयूडीएफ़ के महासचिव डॉक्टर हाफ़िज़ रफ़ीकुल इस्लाम ने दावा किया है कि बीजेपी इस बिल को पास कराने की कोशिश नहीं करेगी.
उनका कहना है, "वो इसे जेपीसी को भेज देंगे. भारत एक विशाल देश है, यहां वन नेशन वन इलेक्शन बहुत मुश्किल है और तकरीबन असंभव है..."
देश में एक साथ चुनाव कराने पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी, इस कमेटी ने वन नेशन वन इलेक्शन की सिफारिश की है. (bbc.com/hindi)