तिरुवनंतपुरम, 6 दिसंबर। मलयाली अभिनेता सिद्दीकी को बलात्कार के मामले में शुक्रवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के बाद आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया गया और फिर जमानत दे दी गई। उच्चतम न्यायालय ने कुछ सप्ताह पहले उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी।
गिरफ्तारी के बाद अभिनेता की मेडिकल जांच की गई, जिसके बाद उन्हें यहां एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।
उच्चतम न्यायालय ने 19 नवंबर को उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी।
केरल उच्च न्यायालय ने 24 सितंबर को सिद्दीकी को इस आधार पर राहत देने से इनकार कर दिया था कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अपराध की उचित जांच के लिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है। इसके बाद सिद्दीकी ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
सिद्दीकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत अपराध का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया है कि शिकायतकर्ता ने 2019 से उनके खिलाफ उत्पीड़न और झूठे आरोपों का लंबा अभियान चलाया।
एक अभिनेत्री द्वारा सिद्दीकी पर बलात्कार का आरोप लगाए जाने के बाद उन्होंने मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एएमएमए) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। (भाषा)