कारोबार

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 368 मिलियन डॉलर तक पहुंचा एफडीआई
06-Dec-2024 2:29 PM
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 368 मिलियन डॉलर तक पहुंचा एफडीआई

नई दिल्ली, 6 दिसंबर । संसद को दी गई जानकारी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल- सितंबर) में भारत के फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) बढ़कर 368.37 मिलियन डॉलर हो गया है। फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, "फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में एफडीआई के रूप में सबसे ज्यादा निवेश 83.84 मिलियन डॉलर आयरलैंड से रहा। इसके बाद सिंगापुर ने 48.45 मिलियन डॉलर, मॉरीशस ने 41.65 मिलियन डॉलर और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 38.60 मिलियन डॉलर का निवेश किया।" दूसरे प्रमुख देशों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको भी शामिल हैं।

जहां ऑस्ट्रेलिया ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर की अवधि में 20.18 मिलियन डॉलर का निवेश किया वहीं, समान अवधि में मैक्सिको ने 9.59 मिलियन डॉलर का निवेश किया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में कुल एफडीआई 608.31 मिलियन डॉलर था। प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआईएसएफपीआई) और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के औपचारिकीकरण (पीएमएफएमई) योजना के माध्यम से इस क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। पीएलआईएसएफपीआई के तहत, अब तक 213 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, इसके परिणामस्वरूप 2,89,832 लोगों को रोजगार मिला है। पीएलआईएसएफपीआई का उद्देश्य ग्लोबल फूड मैन्युफैक्चरिंग चैंपियनों का निर्माण और अंतरराष्ट्रीय बाजार में फूड प्रोडक्ट के भारतीय ब्रांडों का समर्थन करना है।

यह योजना 2021-22 से 2026-27 तक छह साल की अवधि में 10,900 करोड़ रुपये के लागत के साथ लागू की जा रही है। मंत्रालय ने मौजूदा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के उन्नयन के साथ-साथ नई इकाइयों की स्थापना के लिए वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएमएफएमई योजना भी शुरू की। यह योजना 2020-21 से 2025-26 तक 10,000 करोड़ रुपये के कुल लागत के साथ चालू है। इस बीच, भारत का जैविक खाद्य उत्पादों का निर्यात इस वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में 447.73 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। यह पिछले साल के निर्यात के आंकड़ों को पार करने के लिए तैयार है। चालू वित्त वर्ष में, 25 नवंबर तक जैविक खाद्य उत्पादों के निर्यात की कुल मात्रा 263,050 मीट्रिक टन (एमटी) तक पहुंच गई। वित्त वर्ष 2024 में जैविक खाद्य उत्पादों का निर्यात 494.80 मिलियन डॉलर था। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news