कारोबार

होरा और बालानी होंगे विंबल्डन मेंस फाइनल साक्षी
14-Jul-2025 2:53 PM
होरा और बालानी होंगे विंबल्डन मेंस फाइनल साक्षी

रायपुर, 14 जुलाई। रूपेन्द्र चौहान ने बताया कि छग प्रदेश टेनिस संघ के लिये एक गर्व का विषय है जब प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवं उपाध्यक्ष सुशील बालानी ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के प्रतिनिधि के तौर पर रविवार को होने वाले विम्बल्डन मेंस फाइनल के दर्शक के रूप में शामिल होंगे।

 श्री होरा एवं श्री बालानी, करलोज अल्काराज एवं जेनिक सिंनर के मध्य रविवार को होने वाले इस फाइनल को देखने के लिये लंदन पहुंच चुके है दूरभाष पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की वे फाइनल देखने हेतु बहुत उत्साहित है साथ ही वहां की व्यवस्थाओ का अध्ययन भी कर रहे है ताकि यह अनुभव भविष्य में प्रदेश में होने वाले आयोजन में काम आ सके।


अन्य पोस्ट