कारोबार

रायपुर, 15 जुलाई। छग टेनिस प्रीमियर लीग जो की विष्णु प्लेफिट एकेदेमी एवं टेनिस फेमिलिया के संयुक्त आयोजन में छ्ग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान में यूनियन क्लब एवं वीआईपी क्लब में आयोजित किया गया था आज खेले गए फाइनल मैच में टीम फेमिलिया (उत्कर्ष मिश्रा ) ने टीम कोर्ट कांकरर्स (ज्योति सिंह) को हराकर लीग के विजेताओं बने।
संघ के रूपेन्द्र चौहान ने बताया कि विजेताओं को सी आर पी एफ के असिस्टेंट कमांडर संकल्प मिश्रा, छग प्रदेश टेनिस संघ के उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह चौहान, कार्यकारिणी सदस्य हेनरी सेंटियागो एवं वरिष्ठ कोच ज्योति सिंह ने पुरसस्कृत किया विष्णु प्लेयफिट के संचालक एवं मुख्य आयोजक माहेश्वरी द्विवेदी ने यह जानकारी दी फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे।
श्री चौहान ने बताया कि टेनिस फैमिलिया और कोर्ट कंकरर्स के बीच खेला गया छत्तीसगढ़ टेनिस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच में 1 प्रथम सिंगल्स में गुनीर ने (कोर्ट कंकरर्स) ने जयराज (टीम फैमिलिया)को 6-4 से हराया। 2 मिक्स डबल्स शैलजा/ प्रेम जोड़ी (टीम फैमिलिया) ने अराध्या / आरव ( कोर्ट कंकरर्स) 6-0 से हराया।
श्री चौहान ने बताया कि 3 बॉयज डबल्स विहान / युवांश की जोड़ी ( टीम फैमिलिया) ने लक्ष्य/ तन्मय ( कोर्ट कंकरर्स) को 6-4 से हराया। 4 गर्ल्स सी सिंगल्स शैलजा ( टेनिस फैमिलिया) ने अराध्या ( कोर्ट कंकरर्स) को 6-3 से हराया। 5 दूसरे बॉयज सिंगल्स में प्रेम (टेनिस फैमिलिया) ने लक्ष्य (कोर्ट कंकरर्स) को हराया।