कारोबार

नेतृत्व कौशल विकास-जिम्मेदारी के अवसर प्रदान करने जेपी इंटरनेशनल ने कराया छात्र परिषद चुनाव
14-Jul-2025 2:57 PM
नेतृत्व कौशल विकास-जिम्मेदारी के अवसर प्रदान करने जेपी इंटरनेशनल ने कराया छात्र परिषद चुनाव

कांकेर, 14 जुलाई। जेपी इनंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए मतदान प्रणाली द्वारा छात्र परिषद चुनाव का आयोजन स्थानीय जेपी इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। चुनाव का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व कौशल का विकास और उन्हें जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्रदान करना था।

स्कूल ने बताया कि चुनाव के दिन छात्रों ने बड़े ही उत्साह से मतदान किया। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और गोपनीय रखा गया। सीसीए विभाग और शिक्षकगणों की देख रेख में मतगणना किया गया। मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कांकेर अध्यक्ष श्री कौशल सिन्हा, सचिव श्री सोमेश यादव, संगठन सचिव श्री टी.के. जैन, संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे, प्रधान अध्यापिका श्रीमती इस्मित जस्साल की गरिमामयी उपस्थिति में मां शारदे की वंदना के साथ माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात संगीत एवं नृत्य विभाग द्वारा अतिथियों के सम्मान में जेपीआइएस के थीम पर आधारित मनमोहकस्वागत गीत एवं आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से समा बांधा गया।

स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम की इस कड़ी में संस्था प्राचार्य श्री चौबे द्वारा अपने उद्बोधन में छोटे-छोटे कदमों से बड़ा सफर तय होता है, कविता की पंक्तियों के साथ संबोधित करते हुए कहा कि छात्र परिषद का उद्देश्य केवल अनुशासन बनाए रखना या कार्यक्रमों का संचालन करना नहीं है, बल्कि यह नेतृत्व में विकास, टीम वर्क, संवाद कौशल और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना है।

स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम की इस कड़ी में नव निर्वाचित छात्र परिषद जिसमें सीनियर शाला नायक आयुष कतलाम, उप- शाला नायक आदर्श पोटई, शाला नायिका तनीषा मरकाम, उप-शाला नायिका भूमिका विश्वकर्मा, जूनियर शाला नायक यश कुमार राय, उप-शाला नायक रक्षित कुमार, शाला नायिका अंजलि दुबे, उप शाला नायिका पीहू सोनी का चयन मतदान प्रणाली द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट