कारोबार

राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन छग के लिए ऐतिहासिक और दूरदर्शी-कैट
15-Jul-2025 3:17 PM
राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन छग के लिए ऐतिहासिक और दूरदर्शी-कैट

रायपुर, 15 जुलाई। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं सदस्य - राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड ( भारत सरकार) श्री अमर पारवानी, प्रदेश एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जितेंद्र दोषी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा राजधानी क्षेत्र  के लिए एक स्वतंत्र विकास प्राधिकरण के गठन की स्वीकृति को कैट ने छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय बताया है।

श्री पारवानी ने बताया कि यह प्राधिकरण रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नया रायपुर अटल नगर को समाहित करते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (हृष्टक्र) की तर्ज पर सुनियोजित विकास सुनिश्चित करेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – इस निर्णय से छत्तीसगढ़ को एक विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के लिए नया विजन और विकास की ठोस रूपरेखा मिली है।

श्री पारवानी ने बताया कि यह क्षेत्र अब देश के प्रमुख शहरी कॉरिडोरों की तरह विकसित होगा जिससे व्यापार, निवेश और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व उन्नति होगी। उन्होंने कहा कि यह प्राधिकरण न केवल योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित करेगा, बल्कि सरकारी और निजी संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण भी निर्मित करेगा। जो रोजगार सृजन के साथ–साथ विकास का स्वर्णिम अध्याय लिखेगा।

श्री पारवानी ने बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की दिशा में यह निर्णय एक मजबूत आधारशिला है, जो न केवल नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा बल्कि राज्य को व्यापार, उद्योग, रोजगार और नगरीय प्रबंधन के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान देने में मिल का पत्थर साबित होगा।

श्री पारवानी ने बताया कि पारवानी एवं कैट छत्तीसगढ़ टीम ने राज्य सरकार को इसके लिए साधुवाद देते हुए आशा जताई है कि इस मॉडल को स्मार्ट गवर्नेंस और ग्रीन डेवलपमेंट के साथ लागू किया जाएगा ताकि छत्तीसगढ़ भविष्य के लिए तैयार हो सके और देश के लिए मॉडल बन सके।


अन्य पोस्ट