रायपुर, 3 दिसम्बर। साइंस कालेज के पास जीई रोड से चौपाटी मंगलवार से बंद हो गई। इसे करीब 3 साल पहले शुरू किया गया था । यह चौपाटी शुरुआत से ही विवादों में आ गई थी। निगम और स्मार्ट सिटी मद से बनी इस चौपाटी के सभी दुकानदार किराएदार हैं। अब इस चौपाटी के बंद कर होने से सभी 56 फास्ट फूड और अन्य कारोबारियों के परिवार पर ही संकट आ गया है। इन सबको आमानाका ओवरब्रिज के नीचे बनाई गई नई चौपाटी में शिफ्ट किया जा रहा है। मौके का निरीक्षण कर लौटे कारोबारियों का कहना है कि वहां कोई सुविधाएं नहीं है ।