ताजा खबर

डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में बाल दिवस पर पंडित नेहरू का पुण्य स्मरण
14-Nov-2024 9:54 PM
डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में बाल दिवस पर पंडित नेहरू का पुण्य स्मरण

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर. 14 नवम्बर। भारतवर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवम्बर, बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे पुराने और सबसे बड़े पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में उनका पुण्य स्मरण किया गया। अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी और वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. अरविंद नेरल द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय भवन के प्रवेश द्वार पर स्थापित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी चिकित्सा शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 

इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी ने पंडित नेहरू के योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ. अरविंद नेरल ने कहा कि पंडित नेहरू सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं और उन्होंने भारत के विकास की मजबूत नींव रखी है। 

  इस अवसर पर अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ.संतोष सोनकर, डॉ.एस.बी.एस.नेताम, डॉ. पी. के. खोडियार, डॉ. देवप्रिया लकड़ा, डॉ.मंजू सिंह, डॉ.सुमीत त्रिपाठी, डॉ.प्रतिभा जैन शाह, डॉ.ज्योति जायसवाल, डॉ.जागृति अग्रवाल, डॉ.उषा जोशी, डॉ.स्निग्धा जैन, डॉ.कमलेश जैन, डॉ.प्रवीण कुर्रे, डॉ.अमित अग्रवाल, डॉ.दिवाकर धुरंधर, डॉ.कुशल चक्रवर्ती, डॉ.प्रशांत जायसवाल, डॉ. अंकित शर्मा एवं अन्य संकाय सदस्य एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news