कारोबार

मुजफ्फरनगर में आईसीआईसीआई बैंक की तीसरी शाखा और एटीएम
08-Nov-2024 4:46 PM
मुजफ्फरनगर में आईसीआईसीआई बैंक की तीसरी शाखा और एटीएम

मुजफ्फरनगर, 8 नवंबर। आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि मुजफ्फरनगर के मोहल्ला आदर्श कॉलोनी में एक नई शाखा की स्थापना की है। यह शाखा शहर में बैंक की तीसरी शाखा है। इस्मे एटीएम भी लगा हुआ है। सुश्री मीनाक्षी स्वरूप, अध्यक्ष, नगर पालिका, मुजफ्फरनगर ने शाखा का उद्घाटन किया। श्री पवन कुमार गोयल, अध्यक्ष, इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन और श्री अंकित संगल, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भी इस अवसर पर मौजूद रहे।  

बैंक ने बताया कि यह शाखा बचत और चालू खातों, सावधि और आवर्ती जमाओं और व्यवसाय ऋण, गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, ऑटो ऋण और शिक्षा ऋण जैसे ऋणों के साथ-साथ रेमिटेन्स और कार्ड सेवाओं सहित खातों और जमाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। बैंक की इस शाखा के परिसर में लॉकर सुविधा भी है। यह शाखा सोमवार से शुक्रवार और महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 9.30 बजे से दोपहर  बजे तक संचालित होती है। 

बैंक ने बताया कि शाखा टैब बैंकिंग सुविधा भी प्रदान करती है, जिसके तहत कर्मचारी द्वारा टैबलेट डिवाइस के माध्यम से ग्राहक के घर पर लगभग 100 सेवाएँ प्रदान की जाती हैं। इन सेवाओं में खाते खोलना और सावधि जमा (एफडी), चेक बुक अनुरोध, ई-स्टेटमेंट तैयार करना और पता बदलना आदि शामिल हैं। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news