कारोबार

ओम हॉस्पिटल में पटाखों से जले लोगों का मुफ्त इलाज
30-Oct-2024 4:51 PM
ओम हॉस्पिटल में पटाखों से जले लोगों का मुफ्त इलाज

रायपुर, 30 अक्टूबर। ओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर व वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ कमलेश अग्रवाल ने बताया कि ओम हॉस्पिटल महादेव घाट रायपुर में दिवाली पटाखों से जलने वाले मरीज़ों का प्राथमिक उपचार एवं परामर्श तारीख 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को पूर्णत: नि:शुल्क किया जाएगा । विगत कई वर्षों से हमारा हॉस्पिटल यह सुविधा रायपुर की जनता को दे रहा है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ये हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है और हम रायपुर की समस्त जनता को दिवाली की बधाई देने के साथ अनुरोध करते है कि पटाखे जलाते वक्त बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्हें अकेला ना छोड़े। पटाखों से पर्याप्त दूरी रखें । पटाखें हाथ में रख के फोडऩे की गलती ना करें ,व इधर उधर ना फेकें । अगर पटाखें से कोई भी झुलझ गया है तो तत्काल उस पर ठंडा पानी डालें । और डॉक्टर की सलाह लें। हमारी टीम आपकी सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news