नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने देश की जनसंख्या को बढ़ाने की बात कही है। इनसे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी जनसंख्या बढ़ाने का पक्ष ले चुके हैं। वहीं अब स्टालिन ने कहा कि नए शादीशुदा जोड़े 16-16 बच्चे पैदा करें, इससे लोकसभा में प्रदेश की सीटों पर असर पड़ेगा। देश की जनसंख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने यह बयान चेन्नई में एक कार्यक्रम में दिया।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : संपादकीय : चंद्रबाबू की अनोखी सोच, आबादी बढ़ाओ अभियान
मुख्यमंत्री चेन्नई में हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती बोर्ड के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आए थे। इस कार्यक्रम में 31 जोड़ों की शादी कराई गई है। शादी होने के बाद नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कि अब समय आ गया है कि नवविवाहित जोड़े 16 प्रकार की संपत्तियां अर्जित करने की बजाय 16-16 बच्चे पैदा करें। दूसरे लोग भी ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें, इससे प्रदेश और देश दोनों का फायदा होगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मानव संसाधन और सामाजिक न्याय मंत्री शेखर बाबू की सराहना की। उन्होंने दावा भी किया डीएमके सरकार मंदिरों के रखरखाव और संसाधनों के उचित इस्तेमाल के लिए प्रतिबद्ध है। जो लोग ईश्वर भक्ति को मुखौटा बनाकर पहनते हैं, उनके मंसूबों को कामयाब होने के रास्ते में सरकार खड़ी है। नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
इसलिए उन्होंने फिल्म पराशक्ति के लिए एक डायलॉग लिखा था कि हम मंदिरों के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि मंदिरों के भयानक पुरुषों का शिविर बनने के खिलाफ हैं। देश-प्रदेश की आबादी काफी कम हो रही है। अगर बच्चे ज्यादा पैदा होंगे तो जनसंख्या बढ़ेगी। इससे लोकसभा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी बढ़ेगा तो प्रदेशवासियों और नवविवाहित जोड़ों को 16-16 बच्चे पैदा करने पर विचार करना चाहिए। (एजेंसी)