कारोबार
दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऋण, जमाराशि वृद्धि में शीर्ष
11-Nov-2023 3:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 नवंबर। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान ऋण और जमाराशि वृद्धि (प्रतिशत के संदर्भ) में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाताओं के बीच शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने जमाराशि और अग्रिम में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई, जो जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में सर्वाधिक है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रकाशित तिमाही आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2023 के अंत में बैंक का सकल घरेलू अग्रिम 23.55 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ बढक़र ?1,83,122 करोड़ हो गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे