सरगुजा
अवैध खनिज-रेत भंडारण, जुर्माना
21-Jul-2021 8:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 21 जुलाई। प्रभारी खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा ने बताया कि अवैध खनिज रेत भण्डारण एवं ईंट निर्माण प्रकरण में कार्रवाई करते हुए माह भर में 4 लाख 84 हजार 920 रूपए अर्थदण्ड वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि रेत के अवैध भण्डारण प्रकरण में कवलगिरी के भण्डारणकर्ता गौरव राघव से 4 लाख 56 हजार रूपए तथा अवैध रेत परिवहन के 4 प्रकरण में 23 हजार 136 रूपए, अवैध ईंट निर्माण के एक प्रकरण में 5 हजार 7 84 रूपए का अर्थदण्ड जमा करवाया गया।
इसी प्रकार जेसीबी वाहन से अवैध मुरूम उत्खनन करते पाए जाने पर अम्बिकापुर निवासी उत्खननकर्ता इस्लाम के वाहन को जब्त कर गांधीनगर थाना की अभिरक्षा में सौंपा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे