सरगुजा

कैट ने की व्यवसाय संचालन के समय बढ़ाने की मांग
17-Jul-2021 7:50 PM
कैट ने की व्यवसाय संचालन के समय बढ़ाने की मांग

अम्बिकापुर, 17 जुलाई। व्यापारिक संगठन कैट के प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल ने कलेक्टर को पत्र लिख कर व्यवसाय संचालन हेतु समय बढ़ाने या समय सीमा समाप्त करने की मांग की। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी से संक्रमितों की संख्या बढऩे पर जिले में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या में कमी को देखते हुए लॉकडाउन हटा कर रात्रि 8 बजे तक व्यवसाय संचालन की अनुमति दी गयी थी। मगर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संक्रमण दर कम होने पर व्यवसाय संचालन हेतु या तो समय सीमा बढ़ा दी गयी है या हटा दी गयी है। प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल ने कलेक्टर सरगुजा से पत्र लिख सरगुजा में भी समय सीमा बढ़ाने अथवा हटाने हेतु निवेदन किया है।


अन्य पोस्ट