सरगुजा
जिपं सदस्य ने सामूहिक श्रवण से जनभागीदारी और
जन-जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता बताई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,14 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से पंचायत स्तर पर जनसंवाद एवं जागरूकता अभियान प्रारंभ करने हेतु सरगुजा जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।
दिव्या सिंह सिसोदिया ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा को पत्र प्रेषित कर यह सुझाव दिया है कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में सामूहिक रूप से सुनने की व्यवस्थित प्रबंध करना जनहित में उचित होगा।
प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यंत लोकप्रिय है और इसके माध्यम से प्रधानमंत्री जी देश की उपलब्धियों के साथ-साथ स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, संस्कृति, नवाचार एवं कल्याणकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल और प्रेरणादायक रूप में साझा करते हैं। इस कार्यक्रम से समाज के सभी वर्गों—बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग—को प्रेरणा और सकारात्मक दिशा मिलती है।
मन की बात के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती सिसोदिया ने कहा कि पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण से जनभागीदारी बढ़ेगी, सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता सुदृढ़ होगी तथा ग्रामीण समाज में संवाद और प्रेरणा का वातावरण निर्मित होगा। जनहित को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सदस्य ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपेक्षा व्यक्त की है।


