सरगुजा
वार्डवासियों की समस्याएं सुनीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 13 जनवरी। सीतापुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में आज विधायक रामकुमार टोप्पो ने चौपाल लगाकर वार्डवासियों से सीधा संवाद किया। जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विधायक के पहुंचने पर वार्डवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके पश्चात चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम के दौरान विधायक टोप्पो ने वार्डवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद नगर पंचायत अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वार्डवासियों ने सडक़, पानी, सफाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी अपनी आवश्यक मांगें विधायक के समक्ष रखीं।
विधायक ने वार्ड की अति आवश्यक मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कई महत्वपूर्ण कार्यों की घोषणाएं भी कीं, जिससे वार्डवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। वार्डवासियों ने कहा कि यह पहला अवसर है जब कोई जनप्रतिनिधि स्वयं उनके बीच आकर उनकी समस्याएं सुन रहा है और समाधान का भरोसा दिला रहा है।
इर्स कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, नगर पंचायत के पार्षदगण तथा नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


