सरगुजा

87 सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन पुनरीक्षण पूर्ण, लंबित प्रकरण का निराकरण
14-Jan-2026 10:32 PM
87 सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन पुनरीक्षण पूर्ण, लंबित प्रकरण का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुर, 14 जनवरी। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के सतत और संगठित प्रयासों से एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के 87 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से लंबित पड़े इन कर्मचारियों के पेंशन पुनरीक्षण की प्रक्रिया अब पूर्ण कर ली गई है, जिससे उन्हें बढ़ी हुई पेंशन के साथ बकाया एरियर का लाभ मिलेगा।

एसकेएमएस (एटक) के क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीडब्ल्यूए-11 के अंतर्गत आने वाले ऐसे कर्मचारी, जिनकी सेवानिवृत्ति वेतन समझौता लागू होने से पूर्व हो चुकी थी, उनका पेंशन रिवीजन पिछले तीन वर्षों से लंबित था। इस कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

उन्होंने बताया कि इस गंभीर विषय को लेकर संगठन ने लगातार सक्रियता दिखाई। एसईसीएल प्रबंधन एवं सीएमपीएफ कार्यालय जबलपुर के समक्ष मजबूती से कर्मचारियों का पक्ष रखा गया। साथ ही प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर प्रकरण के त्वरित निराकरण की मांग की गई। एरियर सहित बढ़ी हुई पेंशन के भुगतान को लेकर लगातार दबाव बनाया गया।

यूनियन के इस ठोस हस्तक्षेप का परिणाम यह रहा कि संबंधित कार्यालय द्वारा 87 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन पुनरीक्षण कर दिया गया है।

अब इन कर्मचारियों और उनके परिवारों को बढ़ी हुई पेंशन के साथ लंबित एरियर का भुगतान भी सुनिश्चित हो सकेगा।

यूनियन की इस उपलब्धि पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों और श्रमिक जगत में व्यापक संतोष और सराहना का माहौल है।


अन्य पोस्ट