सरगुजा
स्वामी विवेकानंद के विचारों से विद्यार्थियों को किया गया प्रेरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 जनवरी। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के प्रति प्रेरित करना रहा।
प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों लेना कंडु, प्राणिक दुबे, प्रखर पांडेय, सनाया गौड़, शिवांश सैनी एवं आरुष पांडेय ने भाषण एवं विचार प्रस्तुति के माध्यम से युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, लक्ष्य के प्रति समर्पण, सकारात्मक सोच, अनुशासन एवं सामाजिक जिम्मेदारियों जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक कथन— ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको’—का स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को आत्मबल, निरंतर प्रयास एवं अनुशासित जीवन के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल का सशक्त राष्ट्र बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर लक्ष्य के प्रति निरंतर आगे बढऩे का आह्वान किया। प्रार्थना सभा का समापन प्रेरक वातावरण में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।


