सरगुजा

अलग-अलग जगह से कार-बाइक पार
08-Jun-2021 9:05 PM
अलग-अलग जगह से कार-बाइक पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 8 जून।
कोतवाली और मणिपुर चौकी क्षेत्र से चोरों ने एक कार और एक बुलेट वाहन की चोरी कर ली। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि महामाया रोड निवासी विशाल सिंह कन्ट्रक्शन का कार्य करता है। छ: जून को रात करीब 9.30 बजे वह अपने बुलेट वाहन क्रमांक सीजी 15 डी ई 3401 से नमनाकला पंचदेव मंदिर के आगे सौरभ सिंह के यहां काम के सिलसिले में गया था। बुलेट मोटर सायकल को उसने सौरभ सिंह के घर के गेट के बाहर लाक करके खड़ी किया था। रात को सौरभ सिंह के यहां से काम के बाद रात करीब 1.30 बजे घर वापस आने के लिए खड़े किये गये मोटर सायकल पास गया तो मोटर सायकल खड़े किये जगह पर नहीं थी। उसने अपने बुलेट मोटर सायकल का पता तलाश किया किन्तु पता नहीं चला। उसी तरह मणिपुर चौकी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी घनश्याम उपाध्याय ने अपनी कार क्रमांक सीजी 04 बी 3162 को घर के सामने खड़ा किया था। 4 जून की रात अज्ञात चोरों ने कार की चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट