सरगुजा
जिले के कोरोना अस्पतालों में 706 बेड रिक्त
03-May-2021 8:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 3 मई। जिले में कोरोना मरीजों के इलाज लिए बनाए गए कोविड अस्पतल एवं कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में 706 बेड रिक्त हंै, इनमें 9 शासकीय और 8 निजी अस्पताल के कोविड वार्ड के बेड शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 2 मई की स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 17, पॉलिटेक्निक कॉलेज आईसोलेशन सेंटर में 481, साई आईसोलेशन सेंटर में 50, सीएचसी उदयपुर में 20, सीएचसी लखनपुर में 28, सीएचसी बतौली में 62, सीएचसी सीतापुर में 3 सीएचसी मैनपाट तथा सीएचसी धौरपुर में 20, जीवन ज्योति अस्पताल अम्बिकापुर में 70, एलाईफ लाईंन अस्पताल मे 28, केडी अस्पताल में 26, होलीक्रास अस्पताल में 65, एकता अस्पताल में 21, माँ महामाया अस्पताल में 7, लक्ष्मी नारायण हेल्थ केयर में 6 तथा शिशुमंगल अस्पताल में 9 बेड रिक्त हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे