सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,27 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सरगुजा के कार्यकर्ताओं ने पहले रक्तदान-फिर टीकाकरण अभियान की शुरुवात की है। जिसके तहत 1 मई से होने जा रहे 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगने वाला है, टीका लगने के 28 दिवस के भीतर किसी भी प्रकार का रक्तदान नहीं किया जा सकता है अत: टीका लगने से पहले रक्तदान किया जाए।
अभाविप सरगुजा के जिला संयोजक निखिल मराबी ने बताया कि इस संकट के समय में हम युवाओं को मदद के लिए एक कदम आगे आना होगा, हम या हमारा परिवार ही नहीं वरन समस्त मानव समाज इस गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है, न जाने कब किसकी रक्त की आवश्यता पड़ जाए। भविष्य में रक्त की कमी से किसी को जानमाल की हानि न हो, इसलिये टीके के पूर्व सभी युवा साथियों से रक्तदान के लिये आगे आने का आह्वान किया। उक्त अवसर पर सरगुजा के जिला संगठन मंत्री मनीष पुनाचा,नगर सह मंत्री अविनाश मंडल, योगेश सिंह,नीतीश सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।