सरगुजा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा थाने में शिकायत करो
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अप्रैल। नगर के एक निजी अस्पताल ने एक कोरोना संक्रमित महिला का 3 दिन के उपचार का 2 लाख 64 हजार रुपए का बिल थमा दिया। भारी भरकम बिल देख परिजन अस्पताल प्रबंधन पर भडक़ गए। मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने पीडि़त पक्ष को थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को कोरोना पीडि़त महिला के परिजन ने शहर के एक निजी अस्पताल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजन का आरोप है कि निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद मरीज की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और 3 दिन के भीतर 2 लाख 64 हजार रुपए का बिल दिया गया।
परिजनों ने जब इस बिल का विरोध किया तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑपरेटर की गलती बताते हुए बिल संशोधित कर 1 लाख 75 हजार रुपए का दूसरा बिल काटकर दिया गया। परिजन ने जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को दी तो उन्होंने स्पष्ट रूप से परिजन को थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। इसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है।