सरगुजा

कोरोना से जंग में स्वास्थ्यकर्मी दे रहे योगदान
27-Apr-2021 8:21 PM
कोरोना से जंग में स्वास्थ्यकर्मी दे रहे योगदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,27 अप्रैल।
पूरे देश में इस वक्त वैश्विक महामारी कोविड 19 कहर बरपा रहा है और जिस गति से करोना संक्रमितों की जिसके लिए पूरे देश में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जिस गति से कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ रहा है। इस भयावह स्थिति में भी स्वास्थ विभाग के हेल्थ केयर वर्कर्स अपनी भूमिका अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। 

यदि बात की जाए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 टेस्ट के नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव की तो अपनी कर्मभूमि पर डटे हुए कोरोनावायरस से संक्रमितों की सेवा में लगे हैं। जिस समय कोरोना का पहला लहर आया हुआ था तब भी और दूसरे लहर में भी अपनी जान जोखिम में डालकर भी अपने कर्तव्य पर चलते हुए संक्रमितों की सेवा कर रहे हैं। आगे बढते हुए पीछे कभी पलटकर नहीं देखा और डटकर सामना किए हैं। इनके सहयोगी के रुप में अनिल तिर्की गुलाब सिंह दीपक भगत कृपाशंकर श्रीवास के द्वारा भी प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की खिदमत की जा रही है।

कोरोना के भयावहता से इन जिम्मेदार लोगो का सामना प्रतिदिन हो रहा है और कोविड-19 के इस खौफनाक दौर में जान जोखिम में डालकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कर्मभूमि पर डटे हुए सदैव सेवा भाव में खड़े रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 का टेस्ट प्रारंभ कराया गया था तब से लेकर अब तक के दौर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी में सतनारायण साहू।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहपटरा में आशा खलखो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुंमगरा कला में सुशीला सिंह। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के डीएम ऑफ़ डा पी एस केरकेट्टा की भूमिका काफी सराहनीय रही है।

लखनपुर विकासखंड में कोविड-19 की सतत निगरानी की नोडल अधिकारी श्री नागवंशी तथा उनके सहयोगी रामनाथ चौहान के द्वारा किया जा रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि इस समय होम आइसोलेशन ने कोविड-19 सेंटर में टोटल 507 संक्रमित थे जिसमें 27 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और वर्तमान में 480 कोरोनावायरस एंड एक्टिव हैं जिनकी प्रतिदिन निगरानी की जाती है और प्रत्येक संक्रमितों से फोन से संपर्क कर उनकी सेहत के संबंध में जानकारी लेकर बताई जाती है जिसकी स्थिति गंभीर एवं नाजुक होती है उसे कोविड-19 भर्ती कराया जाता है तथा और हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अंबिकापुर रिफर कियेजाने के लिए भी सलाह दी जाती है।
 


अन्य पोस्ट