सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 अप्रैल। आजाद सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे के आदेश पर और प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की सहमति से गल्र्स विंग अध्यक्ष मिताली जायसवाल के द्वारा आजाद सेवा संघ सरगुजा जिला का आजाद सेवा संघ गल्र्स विंग की कार्यकारिणी घोषित की गई।
जिसमें उपाध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल, हेमा मित्तल, सिदरा परवीन, आकृति गुप्ता, महासचिव काजल किंडो, काजल गुप्ता,दिपा सोनी, सरिता पैकरा, मंदाकिनी राजवाड़े, संगीता सांदिल्य, रूक्सार परवीन, सरिता साहु, सचिव हीना परवीन,रिया सोनी, नुरी, सबा, नेहा गुप्ता, पूजा यादव, देवमान यादव, रितु जायसवाल, ललीता सिंह, रितु यादव, रूही अंसारी, मीडिया प्रभारी निकलता सोनपाकर, रिया जायसवाल, रेनु खलखो, कविता सिंह, सरोज श्रुति, सहमीडिया प्रभारी तुलेश्वरी, आँचल, माया, सालनी को नियुक्त किया गया है
प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और गल्र्स विंग अध्यक्ष मिताली जासवाल नियुक्ति के पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सरगुजा जिला में आज़ाद सेवा संघ में साथ ही साथ युवाओं किसानों महिलाओं से जुड़े मुद्दों को जमीनी स्तर पर उठाकर कार्य करने की बात भी कही है ।